किसानों का चक्काजाम: भोपाल में कक्काजी गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हाइवे पर चक्काजाम करने की कोशिश कर रहे किसानों के नेता शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी' को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कक्काजी के संगठन राष्‍ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले शुक्रवार को 22 राज्‍यों के किसानों ने हाईवे के जाम करने का ऐलान किया था। राजधानी भोपाल के 11 मिल चौराहे पर चक्काजाम करने के लिए पहुंचे ही कक्काजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उधर छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन तनावपूर्ण स्थिति में आ गया है। किसानों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को उकसा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार मध्यप्रदेश की तरह ही स्थिति पैदा करना चाहती है इसलिए न तो मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने तैयार है और न तो सरकार उनकी मांगों को मान रही है।

किसान अपनी जिन मांगों की लेकर आन्दोलनरत है उनमे प्रमुख है-
किसानों का कर्जा माफ़ किया जाए। 
स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागू करते हुए फसलों का नयूनतम समर्थन मूल्य कुल लागत का डेढ़ गुना घोषित किया जाए। 
भाजपा सरकार किसानों से किया वायदा निभाये, 21 सौ रुपए धान समर्थन मूल्य, 3 सौ रुपए बोनस दे
5 एच पी तक सिंचाई पंप को निशुल्क बिजली। 
धान का एक-एक दाना खरीदा जाए। 
शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन। 
छत्तीसगढ़ के रायगढ़, सरगुजा, कोरबा, बस्तर, नया रायपुर सहित सभी स्थानों में किसानों के जबरिया भू-अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग इस आन्दोलन में शामिल है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !