IIFA 2017: सैफ और करण होंगे मेजबान, वरूण धवन डेब्यू करेंगे

मुम्बई। भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े उत्सव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, जिसने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सैफ अली खान और करण जोहर की करिश्माई जोड़ी आने वाली 15 जुलाई 2017 को ख्यात मेटलाईफ स्टेडियम में विवो द्वारा प्रस्तुत नेक्सा आईफा अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे। बॉलीवुड के युवा दिलों की धड़कन वरूण धवन अपनी धमाकेदार प्रस्तुति के साथ आईफा अवार्ड्स में डेब्यू करेंगे और सितारों से सजी अवार्ड्स नाईट के एक सिग्मेंट की सह-मेजबानी भी करेंगे। 

विवो द्वारा प्रस्तुत नेक्सा आईफा अवार्ड्स सबसे प्रतिष्ठित और पसंदीदा अवार्ड समारोह है, जो ग्लैमर्स आईफा प्रतिमा के माध्यम से उच्चतम स्तर पर भारतीय सिनेमा को विष्व स्तर पर सम्मानित करता है।
आईफा अवार्ड्स 2017 का 18वाँ संस्करण बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुषांत सिंग राजपूत और कृति सेनन आदि की धमाकेदार प्रस्तुति के गवाह बनेगा। नेक्सा आईफा अवार्ड विवो द्वारा प्रायोजित एवं मिन्त्रा द्वारा सजे शीर्षक स्पॉन्सर नेक्सा के साथ आधिकारिक एयरलाइन साझेदार-एयर इंडिया के साथ विषेष रूप से ‘कलर्स’-प्रसारण साझेदार पर प्रसारित होगा।

इस अवसर पर बोलते हुए करण जोहर ने कहा, ‘‘आईफा, भारतीय सिऩेमा सबसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्टीय पुरस्कार समारोह है। ’’मैं 18वें आईफा सप्ताहांत और पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने के लिये उसाहित हूं। न्यूयॉक आईफा के जादू से मंत्रमुग्ध हो जाएगा।’’ 

सैफ अली खान ने आगे जोड़ते हुए कहा, ‘‘मैं इस वर्ष न्यूयॉर्क में आईफा के स्टेज पर अपने करीबी दोस्त करण जोहर के साथ वापसी करने पर बहुत खुष हूं। आईफा के लिये दुनियाभर मे उत्साह तेजी से बढ़ रहा है और इस वर्ष करण के साथ यह सुपर मज़ेदार और आकर्षक होने जा रहा है तथा मैं अपने प्रषंसकों के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ नायाब पेष करने जा रहा हूं।’’

वरूण धवन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘‘मैं इस वर्ष न्यूयॉक में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड्स का हिस्सा बनने के लिये बहुत ही अधिक उत्साहित हूं। मैं शानदार मेटलाईफ स्टेडियम पर प्रत्येक दर्षक से जुड़ना और अपने प्रषंसकों को देखना चाहता हूं। इस वर्ष वास्तव में यह एक बहुत ही भव्य समारोह होने जा रहा है और मैं इसके लिये अब और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’’

इस अवसर पर बोलते हुए, आंद्रे टिमिन्नस्, डायरेक्टर-विज़क्रॉफ्ट इंटरनेशनल, आईफा के निर्माता और रचनाकार ने कहा, ‘‘आईफा सप्ताहांत एवं पुरस्कारों के 18वें संस्करण के साथ, हम विवो द्वारा संचालित नेक्सा आईफा अवार्ड्स को मौजूदा और नए दर्षकों के लिये भारतीय सिनेमा को न्यूयॉर्क में इसके प्रीमियर संस्करण में विष्व स्तर पर सम्मानित करने हेतु तत्पर हैं। मैं बॉलीवुड के दो सबसे बड़े प्रतिभाषाली स्टार करण जोहर और सैफ अली खान को इस पुरस्कार समारोह का मेजबान बनाने की घोषणा करते हुए अति उत्साहित हूं। हम इस वर्ष वरूण धवन के द्वारा आईफा पर पदार्पण करने और इसके एक विशेष हिस्से की सह-मेजबानी करने पर रोमांचित हैं। पहले कभी न देखे गए भारतीय सिनेमा के जष्न जैसे बॉलीवुड अमेरिका में उतर आया हो एैसे आईफा के जादू को देखने के लिये तैयार हो जाईये।’’ 

इस अवसर पर बोलते हुए श्री आर.एस. काल्सी, मारूती सुज़ुकी के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एवं सेल्स ने कहा, ‘‘आईफा के साथ तीन साल के संबंध वास्तविक रूप से हमें उत्साहित करते हैं। नेक्सा और आईफा यथास्थिति को तोड़ने और अनुभव बनाने का प्रतीक हैं, जो नवीन और रोमांचक है। नेक्सा, अपने शानदार उत्पादों जैसे-एस-क्रॉस, बैलेना, इग्निस और सियाज के साथ बेहतरीन गुणवत्ता का पर्याय बन गया है। आईफा जैसा जो वैष्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता का एक सबसे प्रिमियम और शानदार उत्सव है, हम प्रीमियम और ग्लोबल दर्षकांे के लिये रोमांचक ग्राहक अनुभव का एक गुलदस्ता प्रदान कर रहे हैं।’’

इस अवसर पर विवो इंडिया के सीएमओ विवेक झांग ने खुषी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा को वैष्विक स्तर पर पेष करने वाले बहुप्रतिक्षित मंच के साथ साझेदार बनकर हम बहुत ही रोमांचित हैं। एक वैष्विक स्मार्टफोन ब्राण्ड के रूप में हम देष के विभिन्न भागों में हमारे लक्षित दर्षकों के साथ निरंतर जुड़ने का प्रयास करते हैं। हमें लगता है कि इंडियन इन्टरनेषनल फिल्म अवार्ड (आईफा) की लोकप्रियता विवो के लिये सही दर्षकों से गहराई से जुडने और एक मजबूत ब्राण्ड वैल्यू का निर्माण करने का बेहतरीन अवसर है। भारतीय बाजार में हमारी नवीनतम पेषकष सेल्फी के क्षेत्र में क्रांति लाने हेतु हमारे प्रयास का एक अगला कदम है।’’

अपनी इस साझेदारी पर बोलते हुए श्री पंकज श्रीवास्तव, एयर इंडिया कमर्षिय डायरेक्टर ने कहा, ‘‘आईफा और एयरइंडिया दोनों भारत की समृद्ध सांस्कृति विरासत के सच्चे दूत हैं और ये दुनियाभर के लोगों और विभिन्न क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के व्यवसाय मैं हैं तथा दोनों तरफ से पर्यटन और व्यवसाय के अवसरों को बढ़ाने के लिए पुलों का निर्माण कर रहे हैं।’’

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए अनन्त नारायण, सीईओ, मिन्त्रा-जबाँग कहते हैं, ‘‘बॉलीवुड और फैषन के बीच मजबूत रिष्तों को किसी भूमिका की जरूरत नहीं है! ऑनलाइन फैषन के लिये विभिन्न देषों और प्रमुख स्थानों के बीच एक संघ के रूप में देश का सबसे बहुप्रतीक्षित स्क्रीन और पुरस्कार समारोह ब्राण्ड्स को उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है। आईफा ग्लैमर और फैषन का प्रतिनिधित्व करता है और उनके साथ उनके फैशन पार्टनर के रूप में हम भविष्य में एक लम्बी साझेदारी को देखते हैं।’’

tickets are LIVE to general public
With the excitement growing across the world, people can now get that hot seat for the spectacular 2017 IIFA Weekend & Awards at New York events to be hosted at MetLife Stadium as tickets are LIVE to the general public available online only at ticketmaster.com or by calling (800) 745-3000 or by simply clicking the ‘Buy Tickets Tab’ on the official IIFA website http://www.iifa.com/. Fans can also purchase the tickets at MetLife Stadium Box Office (Box Office hours:  M – F, 11am – 5pm). For VIP Club Experiences, e-mail us at vipclub@iifa.com. IIFA has a special treat for its fans, “The Double Dhamaka Offer”. Get two shows for the price of one. Buy any IIFA Awards premium seating tickets for Ground Level and Level 100 seats and get free tickets to IIFA Rocks.

The popular category nominations are available for the global audience to participate in the voting process. The IIFA Global Voting went LIVE on 20th May 2017 and will be open till 18th June 2017.  The final winners of the IIFA Awards are revealed on the night of the Awards ceremony. The results are surrounded by secrecy and the credibility of the voting process is one of the key parameters of this prestigious award.

As IIFA continues to bring together the biggest stars of Bollywood and Hollywood on one stage, the IIFA Weekend And Awards will play host to some of the most celebrated stars and musicians of the Indian film industry, notable guests, and dignitaries from India and the region, world media and Indian cinema fans from across the globe.

About IIFA (International Indian Film Academy)
Conceptualized and produced by Wizcraft International Entertainment Pvt. Ltd. and supported by the key members of the Indian film fraternity, IIFA is the most appreciated South Asian film academy and a global platform that gives the Indian film fraternity an opportunity to reach audiences in international territories. The alliances made via the platform of IIFA provide huge benefits and gain to India but an equally important objective of this prestigious brand is to create similar outcomes in its host country.  The aim is to establish a system of mutual benefit to both India as well as the host destinations by boosting tourism, economic development, trade, culture, cross-border investments and film co-productions.
Wizcraft International Entertainment Pvt. Ltd promotes the IIFA Weekend & Awards globally each year and travel to new, exciting and beautiful destinations, taking the film fraternity with it to unite and celebrate the best of Indian film and culture, thereby taking Indian Cinema and India to a wider audience. www.iifa.com
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !