नीतीश का मोदी को चेलेंज: दम है तो यूपी/बिहार में फिर से चुनाव करा लो

नई दिल्ली। कल तक यूपीए से दूरी और एनडीए से नजदीकी के कारण सुर्खियों में रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है। सोमवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों से जो वादा किया गया था वो पूरा नहीं किया। चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि पचास प्रतिशत मुनाफा दिलाएंगे लेकिन इस दिशा में कुछ भी नहीं हुआ।

सीएम नीतीश कुमार ने राधमोहन सिंह के योग पर निशाना साधा.। उन्होंने चुनौती दी कि हम बिहार का चुनाव कराने के लिए तैयार हैं लेकिन यूपी और बिहार के लोकसभा सीटों का चुनाव कराएंं। सीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र संकट से गुजर रहा है और इसके पीछे मुख्य समस्या है कि लागत लगातार बढ़ रही है लेकिन उत्पादन मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही है।

जीएम सीड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि सरसों और बैगन के जीएम सीड को लेकर हमने विरोध किया है लेकिन इसे लगातार प्रमोट किया जा रहा है। मल्टीनेशनल कंपनियां का इस पर मोनोपोली है। कृषि में आगे और समस्याएं आ सकती है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !