अध्यापकों का गणना पत्रक 3 दिन में जारी हो जाएगा: शिक्षामंत्री

भोपाल। मप्र शासकीय अध्यापक संगठन ने दावा किया है कि इंदौर में आज शिक्षामंत्री से हुई मुलाकात में मंत्री विजय शाह ने आश्वासन दिया है कि अगले 3 दिनों में अध्यापकों का संशोधित गणना पत्रक जारी हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में हरीश बोयत, प्रांतीय महामंत्री अशोक मालवीया, जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव शामिल थे। अध्यापक मोर्चा के संरक्षक मनोज मराठा ने उक्त जानकारी दी है। 

मंगलवार तक आ जाएगा वेतन 
हरदा। म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन का प्रतिनिधि मंडल आज दिनांक 09/06/2017 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी खिरकिया श्री मनोज झिंगन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरदा श्री डी.एस.रघुवंशी जी से मिला एवं अध्यापक संवर्ग के वेतन के सम्बंध में चर्चा की अधिकारी द्वय ने बताया कि सोमवार,मंगलवार तक वेतन हो जावेगा।

प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भावना दुबे मेडम से मिला एवं ज्ञापन दिया जिसमें संविदा शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग मे संविलियन के पश्यात 03 माह की एरियर्स राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। अध्यापक संवर्ग का वेतन भुगतान प्रति माह 05 तारीख तक किया जाय। प्रतिनिधि मंडल जिला पंचायत में मिला एवं जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन दिया। अध्यापक संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराया।

क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र करने एवं वरिष्टता सूची के अंतिम प्रकाशन शीघ्र करने की बात कही गई। वरिष्ठता सूची एवं क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने का आश्वाशन दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार देवराले,राज्य कमर्चारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रदीप रिछारिया शासकीय अध्यापक संगठन के संभागीय अध्यक्ष रामकृष्ण गौर,जिला सदस्य मुकेश शर्मा,जिला महामंत्री गोरेलाल पिपारदे,इमरान कुरैशी,सुनील सोंधिया  आदि उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !