RAIL TICKET की HOME DELIVERY शुरू, यहां से BOOK करें

भोपाल। अब घर बैठे बड़ी ही आसानी से एडवांस पेमेंट दिए बिना ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन जब घर पर टिकट डिलीवर होगा उस समय राशि का भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी ने “पे-ऑन-डिलीवरी’ नामक सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के लिए चार्ज भी देना होगा। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन टिकट तो बुक कराना चाहते हैं लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने से बचते हैं। ऐसे लोगों को उनके घर पर ही टिकट भेजा जाएगा और वहीं टिकट की राशि नकद ली जाएगी। अगर कोई धोखाधड़ी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

नियम एवं निर्देश 
रजिस्ट्रेशन के वक्त पैन कार्ड या आधार की जानकारी देनी होगी।
वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट बुक कराया जा सकेगा।
टिकट यात्रा से कम-से-कम पांच दिन पहले बुक कराना होगा।

देना होगा सर्विस चार्ज + टैक्स
टिकट की कुल राशि शुल्क
5,000 रु. से कम 90 रु.+बिक्री कर
5,000 रु. से अधिक 120 रु.+बिक्री कर

क्या करना होगा
सुविधा के लिए यात्री को एक बार bookmytrain.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि आप IRCTC अकाउंट होल्डर हैं तो तो आपको नए अकाउंट की जरूरत नहीं है। उसके बाद आप बेवसाइट पर जाकर लॉगइन करें और निर्धारित फार्म भरते चले जाएं। बस आपका टिकट बुक हो जाएगा और आपके घर डिलेवर कर दिया जाएगा। जब टिकट आपके घर आए तब आपको भुगतान करना है। टिकट बुक करने या रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !