राधारमण INTER STATE DANCE COMPETITION में प्रदेश के यंग डांसर्स के जलवे

BHOPAL | RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTE द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित दसवे इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन के आज आयोजित ग्राण्ड फिनाले में प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों के किड्स व टीनएजर्स ने क्लासिकल व अन्य डांस फार्म की रंगारंग प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का जबर्दस्त जलवा दिखाया। इस राज्यस्तरीय काम्पीटिशन में 6 से 12 वर्ष तथा 12 व उससे अधिक उम्र के बाल कलाकारों ने ग्रुप-क्लासिकल, ग्रुप तथा किड्स सोलो व सोलो वर्ग में भावमय प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। 

फिनाले को जानी मानी वेस्टर्न डांसर अर्चना केकरे तथा ओडिसी नृत्यांगना प्रोफेसर ममता एक्का ने जज किया। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, बी एल दास, रम्भा मल्टीप्लेक्स के निदेशक दीपक सिम्हल तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मिस ग्लोरी ऑफ सेन्ट्रल इंडिया2017 व मध्यप्रदेश जया चतुर्वेदी इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं। 

इस काम्पीटिशन के सोलो वर्ग में विष्णु दुबे को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ अभिरामी सुकुमार दूसरे स्थान पर आए। वहीं तन्मय श्रीवास्तव को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। किड्स सोलो केटेगिरी में देवलिना साहा, अंजली भागवत तथा श्वेता तिवारी क्रमशः फर्स्ट, सेकण्ड व थर्ड आए। ग्रुप डांस में यूडी बीओबी ग्रुप (गंजबासोदा) ने अपने जोरदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान हासिल किया जबकि किंग डांस कंपनी दूसरे स्थान पर रहे। किंग्स डांस ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के दिशा में राधारमण समिति द्वारा बीते 10 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साल दर साल इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या में हो रहे इजाफे से इस प्रतियोगिता की ख्याति पूरे मध्यभारत में फैल गई है। 
राधारमण ग्रुप की बेवसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
या फिर टोल फ्री नंबर 18002700660 पर कॉल करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !