BHOPAL: कोटरा सुल्तानाबाद में महिला हॉकर्स कार्नर का लोकार्पण जल्द

भोपाल। महापौर श्री आलोक शर्मा ने भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधायक एवं राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता तथा निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज के साथ कोटरा सुल्तानाबाद सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में सीवेज नेटवर्क बिछाने हेतु 24 घण्टे में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए एवं शिवाजी नगर स्थित महिला हॉकर्स कार्नर का निरीक्षण भी किया और इसके लोकार्पण हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगरयंत्री श्री ए.आर. पवार सहित निगम के अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं महापौर श्री आलोक शर्मा ने कोटरा सुल्तानाबाद सहित वार्ड क्र. 28 एवं 29 के विभिन्न क्षेत्रों में सीवेज समस्या के निराकरण के दृष्टिगत भ्रमण किया और स्थानीय नागरिकों व निगम अधिकारियों से चर्चा की और कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र की सीवेज समस्या के निराकरण हेतु 24 घण्टे के भीतर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों तैयार प्रस्ताव को राजस्व मंत्री श्री गुप्ता एवं महापौर श्री आलोक शर्मा के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिस पर मंत्री एवं महापौर निर्णय लेंगे और प्रस्ताव को आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान की जाकर शीघ्रता से उपरोक्त क्षेत्र की सीवेज समस्याओं का निदान किया जाएगा। विदित हो कि कोटरा क्षेत्र में सीवेज की समस्या के निदान हेतु स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। जिसके दृष्टिगत बुधवार को प्रातः क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री श्री गुप्ता तथा महापौर श्री शर्मा ने निगम आयुक्त श्रीमती भारद्वाज व अन्य अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और सीवेज समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया।

इसके उपरांत राजस्व मंत्री श्री गुप्ता एवं महापौर श्री शर्मा, निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज के साथ शिवाजी नगर 06 नंबर स्टॉप के निकट निर्मित महिला हॉकर्स कार्नर पहुंचे और हॉकर्स कार्नर का जायजा लिया तथा इसके लोकार्पण हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द महिला हॉकर्स कार्नर की सौगात शहर को दी जा सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !