BHOPAL के यातायात पार्क में आया एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-21

भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा यातायात पार्क में भारतीय वायु सेना के सहयोग से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान ‘मिग-21’ के मॉडल की स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया है। सोमवार, 22 मई 2017 को सायं 5.00 बजे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा एवीएस एमवीएम वायु अफसर कमाडिंग-इन-चीफ, 

मध्य वायु कमान भारतीय वायु सेना के विशिष्ट आतिथ्य एवं महापौर श्री आलोक शर्मा की अध्यक्षता तथा विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह व परिषद अध्यक्ष डॉ.सुरजीत सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मिग-21 के मॉडल का लोकार्पण करेंगी। 

इस मौके पर निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्धाज, महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण, भारतीय वायु सेना के अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा निगम  अधिकारी मौजूद रहेंगे। नगर निगम द्वारा लगभग 30 लाख रुपये की लागत से यातायात पार्क की सीमा दीवार, पैविंग ब्लॉक, ग्रिल, प्रकाश व्यवस्था और एयरक्राफ्ट लगाने हेतु प्लेटफार्म सहित पार्क के सौंदर्यीकरण के अन्य कार्य कराए गए हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !