चार धाम उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी

नई दिल्ली। एक ओर जहां पूरा उत्तर भारत गर्मी से झुलस रहा है, वहीं उत्तराखंड के कई पहाड़ी हिस्सों में सोमवार को बारिश और बर्फबारी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ में बर्फबारी हुई, जबकि चार धाम यात्रा के दो प्रमुख तीर्थस्थलों गंगोत्री और यमुनोत्री में भारी बारिश हुई। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

उत्तरकाशी, पिथौरगढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमौली में बर्फबारी होने के आसार हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में लू का कहर रहा। देहरादून में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और पंतनगर में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यह मानूसन पूर्व बारिश है और इस दौरान बारिश के साथ बिजली कड़कने की घटनाएं आम हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय कारक भी मौसम में बदलाव का कारण हैं, लेकिन ये अस्थाई कारण ही हैं।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !