मप्र में 31 दिसंबर 2016 तक की अवैध कॉलोनियां वैध हुईं

भोपाल समेत प्रदेश की ढाई हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 31 दिसंबर 2016 तक बनी अवैध कॉलोनियां वैध होंगी। पहले यह मियाद दिसंबर 2012 थी, वहीं अब कुल विकास लागत में न तो वॉटर सप्लाई, सीवेज नेटवर्क और बिजली लाइनों को जोड़ा जाएगा और न ही लोगों से इनके कनेक्शन के लिए भी कोई अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। 

इसके बाद बची विकास राशि में भी महज 20 प्रतिशत रकम लोगों को जमा करनी होगी। यदि सांसद या विधायक निधि मिल जाती है तो यह राशि और कम हो जाएगी। सरकार ने नियमितीकरण के लिए तीन महीने की मियाद भी तय की है।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मप्र नगरपालिक (कॉलोनाइजर का रजिस्ट्रेशन) नियम 1998 में संशोधन कर यह रास्ता निकाला है। इसमें कॉलोनाइजर्स को नई कॉलोनी बनाने के लिए भी ढाई लाख रुपए तक का अनुमति शुल्क और 50 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने का भी प्रावधान रखा गया है, वहीं कॉलोनी के ओपन स्पेस की दुगनी रकम लोगों की बजाय बिल्डर को जमा करनी होगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !