190 करोड़ का LOAN हजम कर गए विधायक महोदय के यहां CBI का छापा

नई दिल्ली। भारत की रक्षा और विकास की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है। जिन्हे कानून में विशेष सहूलियतें हासिल हैं वही विधायक/सांसद कानून को तोड़ते और भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त पाए जा रहे हैं। तेलगूदेशम पार्टी के विधायक वी नारायण रेड्डी भी इसी लिस्ट का एक नाम है। रेड्डी ने 190 करोड़ का लोन घोटाला कर डाला। इसमें अधिकारियों की मिलीभगत भी शामिल है। कारखाने लगाकर लोगों को रोजगार देने के नाम पर भारतीय औद्योगिक विकास निगम में घोटाला करके 190 करोड़ का लोन हासिल कर लिया और ना ब्याज चुकाया ना ही मूल। 

विधायक रेड्डी हैदराबाद स्थित VNR INFRASTRUCTURE LTD के प्रबंध निदेशक हैं और लोन इसी कंपनी के नाम पर लिया गया था। सीबीआई के अनुसार वी नारायण रेड्डी ने अपनी कंपनी वीएनआर इंफ्रास्ट्रक्चर के कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए आईएफसीआई से 190 करोड़ रुपये का लोन लिया। लोन के एवज में उसने अपनी कुछ संपत्तियां गिरवी भी रख दी लेकिन बाद में पता चला कि इन संपत्तियों को वास्तविक कीमत बहुत कम है और आईएफसीआई के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ जानबूझकर इनकी कीमत बहुत ज्यादा दिखा दी गई थी। 

जाहिर है रेड्डी कम कीमत वाली संपत्तियों पर लिए लोन को चुकाने की चिंता नहीं थी और न ही ब्याज दिया। इससे आइएफसीआइ को कुल 205 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। सीबीआइ ने वी नारायण रेड्डी, उनकी कंपनी के दो अधिकारियों के साथ-साथ लोन स्वीकृत करने वाले आइएफसीआइ के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। इस सिलसिले में सीबीआई ने हैदराबाद, बेंगलुरू और नल्लोर में छापा मारा। जांच एजेंसी ने छापे में अहम दस्तावेज बरामद होने का दावा किया है। वी नारायण रेड्डी फिलहाल आंध्रप्रदेश में तेलगूदेशम पार्टी के एमएलसी हैं।

ये है VNR INFRASTRUCTURES LIMITED की कुण्डली
01309267: NARAYANA REDDY VAKATI
Managing Director
01 October 2009

02815449: GANJI PRAVEEN KUMAR
Wholetime Director
08 October 2009

02785669: PRANEET GILL
Nominee Director
30 July 2009

Company Details
CIN: U45200TG2005PLC047812
Company Name: VNR INFRASTRUCTURES LIMITED
Company Status: Active
RoC: RoC-Hyderabad
Registration Number: 47812
Company Category: Company limited by Shares
Company Sub Category: Non-govt company
Class of Company: Public
Date of Incorporation: 18 October 2005
Age of Company: 11 years, 6 month, 26 days

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !