भोपाल के 15 शिक्षकों को नोटिस जारी

भोपाल। प्रदेश में 15 मई से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में गणित और विज्ञान विषय को शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 15 शिक्षक को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। जाँच में दोषी पाये जाने पर इन शिक्षकों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जायेगी।

जिन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें भोपाल शहर क्षेत्र के सर्वश्री उपेन्द्र मनोहर दाणी सुल्तानिया कन्या शासकीय उ.मा.वि., प्रमोद अग्रवाल शा.उ.मा.वि. चाँदबढ़, संजय कुमार झा शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि., सुश्री उपासना गुप्ता शासकीय नवीन उ.मा.वि. अरेरा कॉलोनी, भोपाल जिले की सुश्री ब्यूटी उईके शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गुनगा, नरेन्द्र कुमार दुबे शा.उ.मा.वि. हर्राखेड़ा, सुश्री शैलजा दुबोलिया शा.उ.मा.वि. परवलिया सड़क, 

श्रीमती शर्मिला रामटेके शा.उ.मा.वि. गुनगा, रायसेन जिले के भगवानदास किरार शासकीय हाई स्कूल जामगढ़, हेमंत कुमार श्रीवास्तव साँची, खेमचंद राजपूत शासकीय हाई स्कूल पिपलिया गोली, सुश्री निधि बिलथरे शासकीय हाई स्कूल महुआखेड़ाकला, शिवाजी तोमर कन्या उ.मा.वि. बाड़ी, श्याम कहार शासकीय उ.मा.वि. उमरावगंज, सीहोर जिले की सुश्री प्रीति माथुर शा.उ.मा.वि. कन्या आष्‍टा शामिल हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !