यूपी कैबिनेट मीटिंग के फैसले UP CABINET MEETING DECISION 11 APRIL 2017

उत्तरप्रदेश कैबिनेट मीटिंग के निर्णयलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में मंगलवार को हुई कैबिनेट की दूसरी बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली सप्लाई का बड़ा फैसला लिया है। साथ ही खराब सड़कों और किसानों से संबंधित कुछ बड़े फैसले भी लिए हैं। इसके अलावा पिछली सरकार द्वारा लिए गए कुछ फैसलों की जांच का फैसला भी कैबिनेट ने लिया है।

यूपी सरकार ने निम्न महत्वपूर्ण फैसले लिएः
1. गर्मी के मौसम में गांवों में 18 घंटे बिजली, तहसीलों में 20 घंटे बिजली, जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली मिलेगी।
2. बिजली से जुड़ी शिकायत का निपटारा 24 घंटे में। खराब ट्रांसफर को बदलने की मियाद 72 से 48 घंटे।
3. तत्काल प्रभाव से किसानों से प्रति क्विंटल 487 रुपये में आलू खरीदने की घोषणा।
4. 18 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 4 हजार करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा।
5. 10 करोड़ से अधिक के विकास प्राधिकरणों के कार्यों की जांच।

6. गन्ना किसानों को पिछला भुगतान 120 दिनों में तथा वर्तमान भुगतान 14 दिनों के भीतर करने का आदेश।
7. बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली और पानी।
8. केंद्र के साथ पॉवर फॉर ऑल के एमओयू पर सहमति।
9. धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे बिजली।
10. परीक्षा के समय स्टूडेंड के पढ़ने के लिए रात में बिजली सुनिश्चित करने का आदेश।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !