नौकरशाही से परेशान भाजपा विधायक बैठक छोड़कर चले गए | GHANSHYAM PIRONIA MLA

दतिया। जनता परेशान हो रही है, अधिकारी सुनते नहीं, क्षेत्र में जाते है तो जनता जवाब मांगती है। बैठक में मुददा उठाओ, विधानसभा में प्रश्न लगाओ तो परेशानी है। ऐसी बैठक से क्या फायदा। भांडेर विधायक घनश्याम पिरौनिया इतनी बात कह जिला योजना समिति की बैठक बीच में छोड़ कर चले गए। बुधवार को 6 महीने बाद प्रभारी मंत्री मायासिंह की अध्यक्षता में जियोस की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक शुरू होते ही भांडेर विधायक पिरौनिया ने भांडेर विधानसभा से जुड़ी समस्याएं गिनाते हुए उनके क्रियावंयन में जिला अधिकारियों पर लापरवाही बरतने आरोप लगाया। 

विधायक पिरौनिया ने कहा कि दतिया सेंवढ़ा में किसानों को फसल बीमा योजना का पैसा वितरित हो चुका है। पर भांडेर के 5 हजार किसानों को फसल बीमा योजना का पैसा अब तक क्यों नहीं मिला, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। भांडेर क्षेत्र में उड़ीना से भांपर सड़क मार्ग का निर्माण ठेकेदार ने शुरू कर दिया। भूमि पूजन तक नहीं कराया। धनपीपरी माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। 8 महीने पहले सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था, आखिर नहर में पानी क्यों नहीं पहुंच रहा है। इन मुद्दों पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा। 

विधायक द्वारा उठाई गए मुद्दों पर जब किसी अधिकारी ने सदन में जवाब नहीं दिया तो विधायक बोले मुख्यमंत्री जी से शिकायत करूंगा। अपनी नाराजगी जताते हुए बैठक छोड़ कर बाहर निकल गए। प्रभारी मंत्री मायासिंह ने कलेक्टर मदन कुमार से कहा कि आप भांडेर के मामलों को व्यक्तिगत देख लें, पर विधायक रुके नहीं।

बैठक में कलेक्टर मदन कुमार, एसपी इरशाद वली, विधायक प्रदीप अग्रवाल, जिपं अध्यक्ष रजनी प्रजापति, जिपं उपाध्यक्ष विनय यादव, अशोक दांगी बगदा, लक्ष्मी रामजी यादव, प्रशांत ढेंगुला, बातू शिवहरे, जिपं सीईओ संदीप माकिन, एडीएम आशीष गुप्ता, एसडीएम वीरेन्द्र कटारे, अशोक सिंह चौहान, रमेश वंशकार, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर उदय सिंह सिकरवार, जिला योजना अधिकारी एसएस सिसोदिया आदि सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !