अध्यापक: e-सर्विस बुक को अपडेट कैसे करें? | Adhyapak e-service book

सुबोध झारिया। यदि मप्र के अध्यापक Online संविलियन (Transfer) हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। 1 अप्रेल 2017 अध्यापक संवर्ग के लिए Online Transfer Prosess प्रारंभ हो रही है। e-service book में दर्ज जानकारी के आधार पर ही विभिन्न प्रशासनिक कार्य जैसे प्रमोशन, स्थानान्तरण, संविलियन, पद क्रम सूची, युक्तियुक्तकरण इत्यादि सम्पादित किए जायेंगे. मध्यप्रदेश शासन द्वरा लिए गए निर्णय अनुसार इस बार Adhyapk को Transfer हेतु Online आवेदन करना होगा. इस प्रकार अध्यापक की e-service book में दर्ज जानकारी ही ऑनलाइन Transfer का आधार होगी।

अतः e-service book में दर्ज जानकारी का अपडेट होना आवश्यक है. इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय द्वारा विगत दिनों निर्देश भी जारी किए गए हैं. निर्देश के अनुसार शिक्षक/कर्मचारी अपनी uniqe ID और password से educationportal पर login कर उसकी e-service book में दर्ज जानकारी यथा जन्मतिथि, जेण्डर, Mobile Number, Aadhar Number, समग्र आई डी, email, वर्तमान पता, वैवाहिक स्थिति, विकलांगता सम्बन्धी जानकारी, गंभीर बीमारी सम्बन्धी जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अध्यापन विषय आदि को जानकारियों को Request के माध्यम से अपडेट करा सकता है.

जानिए आप अपनी e-service book में दर्ज जानकारी कैसे देख / अपडेट कर सकते हैं?
इसके लिए आपको विभाग द्वारा दी गई uniqe ID तथा password का प्रयोग कर education portal पर login करें.
login के बाद डेशबोर्ड में दाहिनी ओर निचे दिए गए विकल्पों में से ई-सेवा पुस्तिका option पर click कीजिए.
यहाँ मेनूबार बार में स्थित Update eService Book पर click कीजिए.
आपके सामने दो Option आएंगे –
e-service book modules
1. Request For Change in eService Book और
2. Lock Request For Change in eService Book.
इनमे से नम्बर 1 वाले आप्शन पर कर्सर ले जाने या click करने पर निम्न Option आएंगे, जिनमे जिस किसी भी जानकारी को अपडेट कराना हो उस पर click करके उचित जानकारी दर्ज कर Request Submit कर सकते हैं.

1. Request For Change of DOB
यहाँ परिवर्तन करने हेतु जन्म तिथि (DD/MM/YYYY) के सामने दी हुई जगह पर परिवर्तित जन्म तिथि भरें तथा परिवर्तन करने हेतु जन्म तिथि पुनः प्रविष्ट करें (DD/MM/YYYY) के सामने भी परिवर्तित जन्म तिथि पुनः भरकर Save Request For Change in Date of Birth in eService Book. बटन पर click करने पर आपकी जन्म दिनांक बदलने की Request Save हो जाएगी.
इसी प्रकार निचे दिए Option में से जो भी जानकारी अपडेट के लिए Request Save कर सकते है.
2. Request For Change of Gender Details
3. Request For Change of Mobile
4. Request For Change of Email
5. Request For Change of Address
6. Request For Change of SamagraID
7. Request For Change of Aadhar
8. Request For Change of Marital Status
9. Request For Change of Disability Details
10. Request For Change of Critically ill Self / Family Member
उपरोक्त जानकारियों में से क्रमांक 8, 9 एवं 10 में दर्ज जानकारी आपके Online Transfer आवेदन को प्रभावित कर सकती है. आप इन जानकारियों को जरुर अपडेट कीजिए-
Request For Change of Marital Status-
वैवाहिक जानकारी अनिवार्यतः अपडेट कीजिए. पीटीआई या पत्नी स्कूल शिक्षा विभाग में है तो uniqe ID डालना आवश्यक होगा और यदि किसी अन्य सेवा में है तो जानकारी दी जाए. यहाँ पर Widow/तलाकशुदा/विधुर आदि की जानकारी भी दी जाएगी एवं आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड किये जाना अनिवार्य है. ध्यान दे इसी जानकारी केआधार पर युक्तियुक्तिकरण / संविलियन (Transfer) में प्राथमिकता का निर्धारण किया जाएगा.
वैवाहिक जानकारी में निम्न विकल्प आएंगे –
Unmarried.
Married and Spouse is NOT an regular employee of State / GoI Dept.
Married and Spouse is an employee of MP State School Education Departament
Married and Spouse is a REGULAR employee of State / GoI Department
Vidhur/Widow
Divorcee
Deserted.
इसी प्रकार Disability Details और स्वयं या परिवार के सदस्य के गंभीर बीमारी (Critically ill Self / Family Member) होने की जानकरी भी Tranfer के लिए महत्वपूर्ण आधार हो सकती है. इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रमाण पत्र भ अपलोड करना होगा. अपलोड किए गए दस्तावेजों की प्रति सत्यापन हेतु संकुल प्राचार्य के पास उपलब्ध करा जाना अनिवार्य होगा. इसी जानकारी के आधार पर
युक्तियुक्तिकरण/ संविलियन में प्राथमिकता का निर्धारण किया जा सकेगा.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !