पढ़ाई छोड़ने वाले कश्मीरी छात्र के लिए DIGVIJAY SINGH ने मोदी से मदद मांगी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने धमकाने और प्रताड़ित किए जाने के बाद बिट्स पिलानी संस्थान छोड़ने वाले कश्मीरी छात्र की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से हस्तक्षेप करने की मांग की। दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘र्दुव्‍यवहार का सामना करने के बाद कश्मीर शोध छात्र ने बिट्स पिलानी छोड़ दिया। यह दुखद है। क्या राजस्थान की मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करेंगे ताकि हाशिम सोफी को सुरक्षा दी जा सके और वह अपनी पढ़ाई जारी रखे?’ 

सिंह ने कहा, ‘या उन्हें जम्मू-कश्मीर के किसी सरकारी कॉलेज में उसी पाठ्यक्रम में दाखिल दिया जा सके जिसमें वह बिट्स में पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उसने अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित क्यों नहीं किया और भगवा पार्टी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि उसके पैदल सैनिक चुनावी लाभ के लिए धर्म के आधार पर जनता का ध्रुवीकरण करने में मदद करते हैं।’ 

राजस्थान के बिट्स पिलानी संस्थान के 27 साल के शोध छात्र हाशिम सोफी ने अज्ञात लोगों से धमकी मिलने का आरोप लगाया था और इसके बाद वह वापस कश्मीर लौट गया। उसने इससे करीब तीन हफ्ते पहले ही संस्थान में दाखिला लिया था। वहीं घटना को लेकर संस्थान ने जांच के आदेश दिए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !