BSNL: 1.23 पैसे प्रति जीबी मोबाइल डाटा

भोपाल। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने निजी कंपनियों से मुकाबला करने 'नहले पर दहला', दिल खोल के बोल एवं ट्रिपल एस जैसे नए प्लान लांच किए हैं। कंपनी का दावा है कि उसके प्लान 'जियो' से भी सस्ते हैं। बीएसएनएल 1.23 पैसे प्रति जीबी मोबाइल डाटा उपलब्ध कराएगा। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) डॉ. जीसी पांडेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 'जियो' के बाद मार्च में ही बीएसएनएल ने 1 लाख 64 हजार सिम बेचीं। 

ब्रॉड बैंड की सेवाएं सुधारने पहली बार भोपाल-इंदौर से आउट सोर्सिंग शुरू की जा रही है। 3जी एवं 4जी तकनीक को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि 4-5 जी यह सब भ्रम है, आप तो हमारी सस्ती सेवाओं को आजमाएं। नेटवर्क और नेट स्पीड सुधारने जल्दी ही 2000 नए टॉवर लगाए जाएंगे। 1100 नए वाईफाई हॉट स्पाट प्रारंभ हो गए हैं, इनमें 3 भोपाल में हैं।

डॉ. पांडेय ने बताया कि नोकिया से हुए करार के मुताबिक बीएसएनएल अगले साल तक 5जी तकनीक लांच करेगा। पोर्टेबिलिटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि दूसरी कंपनियों के 2 लाख 42 हजार ग्राहकों ने बीएसएनएल में पोर्ट किया, जबकि 92 हजार ग्राहक बीएसएनएल से बाहर गए।

उन्होंने 333 रुपए के ट्रिपल एस, 349 में दिल खोल के बोल और 395 रुपए में नहले पर दहला प्लान की खूबियां भी गिनाईं। भोपाल-इंदौर के लिए किफायती लैंडलाइन ब्रॉडबैंड प्लान भी बताए। इनमें 699, 1549 एवं 1899 रुपए के अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान काम्बो के फीचर समझाए। एफटीएच काम्बो प्लान 2249, 2649 एवं 3299 की स्पीड भी बताई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !