छिंदवाड़ा में आग, 25 लोग जिंदा जल गए | CHHINDWARA FIRE


भोपाल। मप्र के छिंदवाड़ा मेें केरोसिन वितरण के दौरान लगी आग में 25 लोग जिंदा जलकर राख हो गए। सभी लोगों की मौत हो गई। बारगी सहकारी समिति केंद्र में शुक्रवार को केरोसिन और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था। राशन लेने के लिए सैकड़ों ग्रामीण कतार में भवन के सामने मौजूद थे। जबकि कक्ष के अंदर करीब तीन दर्जन से अधिक लोग थे। इसी दौरान केरोसिन में आग लग गई। 

इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते केरोसिन ने पूरे कक्ष को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मची अफरा तफरी से कक्ष में मौजूद लोग बाहर भी नहीं निकल पाए। इस हादसे में 25 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर आ रही है। समाचार लिखे जाने तक 20 से ज्यादा शव निकाले जा चुके थे। 

सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख और घायलों को दो दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मंत्री गौरीशंकर बिसेन के अनुसार मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए फौरी तौर पर दस दस हजार रुपये देने के निर्देश भी दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में हादसे की जांच करवाई जाएगी। गंभीर रुप से जले लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर अफरातफरी का आलम है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !