अगर ऐसा है तो फिर छोड़ दीजिए: Karan Johar @Kangana Runout

करण ने कगंना के बयानों को शक के घेरे में रखते हुए कहा कि आप हर समय इस तरह से पीड़ित नहीं हो सकते और यह दुखद कहानी नहीं सुना सकते कि आप को खराब बॉलीवुड ने आतंकित किया. अगर ऐसा है तो फिर छोड़ दीजिए. करण ने कहा कि वह कंगाना की टिप्पणियों से सहमती नहीं रखते हैं, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया क्योंकि वह उनके विचार का सम्मान करते हैं.

फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साध दिया है. कंगना हाल ही में करण के टेलीविन शो ‘कॉफी विथ करण’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने इस मशहूर फिल्मकार को ‘भाई-भतीजावाद का झंडा-बरदार’ करार दिया था. उसी पर जवाबी हमला करते हुए करण ने साफ कहा है कि कंगना हमदर्दी हासिल करने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं और बॉलीवुड पर खुद को आतंकित करने का आरोप लगा रही हैं। 

करण जौहर ने ‘लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स’ में प्रेस के साथ बातचीत से कहा, मैं कंगना की ओर से महिला और पीड़िता वाला कार्ड खेलने से तंग आ गया गया हूं. 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !