DIGVIJAY SINGH को अब रिटायर हो जाना चाहिए: विश्वजीत राणे

नई दिल्ली। गोवा में विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद दिग्विजय सिंह से नाराज होकर विधायक पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नेता विश्वजीत राणे ने आज फिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय को अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए। राणे ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद कहा, ‘दिग्विजय को राजनीति से अब संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने जिस तरह से अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ बड़ी गलती की है, उसे पार्टी को बहुमत के बावजूद गोवा में सरकार नहीं बनने के रूप में भुगतना पड़ा।’

दिग्विजय सरकार बनाना ही नहीं चाहते थे: राणे
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि दिग्विजय वास्तव में गोवा में कांग्रेसी सरकार बनाना चाहते थे या नहीं। उनके क्रियाकलापों को देखते हुए ऐसा नहीं लगता (कि उन्होंने कुछ किया)।’ राणे (45) ने गोवा विधानसभा में गुरुवार को शक्ति परीक्षण के दौरान ही वाकआउट कर दिया था। 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक मजाक थी: राणे
पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे के बेटे विश्वजीत ने आरोप लगाया कि गोवा विधानसभा चुनावों में 17 सीटें जीतने के बाद पार्टी कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक महज ‘‘मजाक’’ थी।

बीजेपी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सरकार बना ली: राणे
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक लंबे वक्त तक चली और कुछ भी फैसला नहीं हुआ। पूरे दिन मीडिया होटल के बाहर खड़ी रही और बैठक चलती रही। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने दिल्ली में अपने नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और जल्द उन्होंने गठबंधन कर लिया।’’ 

सोती रही कांग्रेस: राणे
राणे ने कहा कि जब भाजपा और गठबंधन सहयोगियों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को समर्थन का पत्र दिया तो कांग्रेस सोकर उठी और हरकत में आयी। राणे ने कहा कि अगर दिगंबर कामत को विधायक दल का नेता चुना जाता तो गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने और सरकार बनाने की मंशा जताई होती। 

बीजेपी के टिकट पर भी लड़ने को तैयार: राणे
उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन पार्टी ने जीएफपी के प्रस्ताव पर चर्चा करने में समय लिया और उसने सरकार बनाने का अवसर गंवा दिया।’’ तीन बार के विधायक ने कहा कि वह वालपोई सीट से फिर से चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने दोहराया कि वह ‘‘सभी विकल्पों के लिए खुले’’ हैं और यहां तक कि भाजपा के टिकट पर लड़ने को तैयार हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !