मप्र के शिक्षामंत्री महोदय, क्या इन सवालों का जवाब देंगे

श्रीमान शिक्षा प्रभारी कुंवर विजय शाह को प्रणाम 
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते यहां छात्रों में काफी आक्रोश है और क्यों ना हो क्योंकि बाहरी राज्यों के आवेदकों द्वारा आवेदन करने पर यहां उन्हें सामान्य वर्ग में रखा जाता है जबकि यहां के आवेदकों को बाहरी राज्यों में सामान्य वर्गं मैं 5% आरक्षण दिया जाता है तो बाहरी आवेदकों को यहां पर भी जनरल में 5% आरक्षण दिया जाना चाहिए।

मुद्दे की बात
1 _आप क्या कहते हैं कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है तो आप 7000 पोस्टों को बिना डीएड बीएड वाले को देने की घोषणा कर देते हैं तो यह b.ed और d.ed पढ़े लिखे बेरोजगारों के साथ कहां न्याय हुआ।
2_आप कहते हैं कि बिना डीएड और बीएड वाले आवेदन नही कर सकते और जो चालू सत्र में पढ़ाई कर रहे हैं वह भी  आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
3_ संविदा शाला शिक्षक भर्ती नियम मैं संशोधन करना चाहिए और हर वर्ष जितनी पोस्टे हो उन पर परीक्षा आयोजन कराना चाहिए।

महोदय हम आशा करते हैं कि उक्त विषय में आप जल्दी ही कार्रवाई करेंगे और इन बेरोजगारों के साथ अन्याय को आप सहभागिता के साथ इन्हें न्याय दिलाने की पूर्ण कोशिश करेंगे

धन्यवाद सर
मध्य प्रदेश के छात्रों के हित में जारी
नीरज पाटीदार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !