MP: अधिकृत ELECTRICITY BILL PAYMENT MOBILE APP UPay यहां से DOWNLOAD करें

भोपाल। भोपाल समेत ग्वालियर संभाग के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने एक नई सौगात दी है। कंपनी ने सोमवार को बिजली बिल जमा करने के लिए मोबाईल एप 'यूपे' लांच किया है। ‘‘यूपे” एक ऐसा मोबाइल एप है जिसके माध्यम से बिजली बिल का भुगतान अब आपके मोबाईल के माध्यम से आसानी से होगा। आपको बिजली बिल की लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। 

भुगतान के लिये आॅनलाईन सभी माध्यम (नेट बैंकिंग, डेबिड एवं क्रेडिट कार्ड तथा ई-वालेट) एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध हैं। उपभोक्ता बिजली विभाग से सम्बंधित शिकायत एवं शिकायत की आसान मानीटरिंग भी इस एप्स के जरिए कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए नए बिजली कनेक्शन भी लिया जा सकता है।

सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आप इस एप का उपयोग करते हैं तो यह सुनिश्चित हो जाता है कि आपका पैसा आपके अकाउंट से सीधे कंपनी के अकाउंट में जाएगा। बीच में कोई थर्ड पार्टी नहीं होगी। अत: थर्ड पार्टी से संबंधित कोई शिकायत भी नहीं होगी। फिलहाल यदि आप पेटीएम या किसी भी थर्डपार्टी एप से पेमेंट करते हैं तो एक डर होता है कि पैसा कंपनी के पास पहुंचा या नहीं। 
गूगल प्ले स्टेार से एंड्राइड मोबाइल एप यूपे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !