IIT की सीटें बढ़ीं, 11032 स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन

नई दिल्ली। आईआईटी में इस बार पहले से अधिक सीटें होने की वजह से अधिक छात्रों का इस प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा। इस बार करीब 460 सीटों का इजाफा किया गया है। नए आईआईटी खुलने की वजह से इन सीटों में इजाफा किया गया है। अब आईआईटी की कुल सीटें 11032 हो गई हैं। 

गौरतलब है कि भुवनेश्वर, हैदराबाद, रोपड़, जोधपुर, पटना, इंदौर, मंडी और जम्मू में आईआईटी के नए शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। इसी वजह से आईआईटी का सपना देखने वालों के लिए सीटें भी बढ़ी हैं।

सीनेट से एक बार क्लियर होने के बाद जेईई बोर्ड वर्ष 2017-18 के लिए बढ़ाई गई सीटों का एलान भी कर देगा। ज्वाइंट सीट ऐलोकेशन कमेटी के कॉ-आर्डिनेटर वाई उदयकुमार का कहना है कि आईआईटी  में बढ़ी सीटें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आईआईटी अपने में लगातार सुधार कर रही है। इसके अलावा धारवाड़, गोवा और तिरुपति में किराए की इमारत में आईआईटी चलाई जा रही है, लिहाजा यहां पर सीटों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !