कर्मचारियों का HRA बढ़ेगा, भत्ते कम होंगे | 7th Pay Commission

नई दिल्ली। मेट्रो शहरों के केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए, बेसिक पे का 30 फीसदी हो सकता है। वित्त सचिव के नेतृत्व में बनी सचिवों की कमिटी ने यह सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक, इस सिफारिश पर सहमति बन गई है। मार्च के अंत तक इस पर कैबिनेट नोट जारी कर अप्रैल में इसे लागू किया जा सकता है।

सेवंथ पे कमिशन ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेसिक पे का 24 फीसदी एचआरए की सिफारिश की थी, जिसका कर्मचारियों और यूनियनों ने जोरदार विरोध किया था। इसके बाद सरकार ने वित्त सचिव के नेतृत्व में सचिवों की कमिटी का गठन किया। इस कमिटी की रिपोर्ट तैयार है, लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इस पर फैसला नहीं हो पा रहा। 15 मार्च के बाद सरकार इस पर फैसला ले सकती है।

भत्ते होंगे कम :
196 भत्ते तर्कसंगत बनाने की भी कोशिश। 52 भत्ते खत्म। 36 भत्ते, अन्य भत्तों में मर्ज होंगे।
भत्तों पर सिफारिशें लागू करने में सरकार को वित्तीय रूप से कोई परेशानी नहीं होगी।
HRA, बेसिक पे का 30% दिया तो पहले साल सरकार पर 29,300 करोड़ का बोझ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !