HELPLINE (HEALTH) FOR TEENAGERS

भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से जनता को उचित चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध करवाने के लिए 01 मार्च से ''हेल्थ हेल्पलाईन 104'' सेवा 15 सीटर कॉल सेन्टर से प्रारम्भ की जा रही है। एकीकृत केन्द्रीय कॉल सेन्टर कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में स्थापित किया गया है। इस सेवा के माध्यम से अपातकालीन 108 एम्बूलेन्स सेवा, जननी एक्सप्रेस सेवा, दीनदयाल चलित सेवा का संचालन किया जा रहा है।

''हेल्थ हेल्पलाईन 104'' में MBBS चिकित्सक, परामर्शदाता एवं हेल्थ एडवाईजरी ऑफिसर (पैरामेडिकल) द्वारा सेवाएँ दी जायेंगी। ये सेवाएँ प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक दूरभाष पर उचित चिकित्सीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगी।

वर्तमान में संचालित किशोर स्वास्थ्य हेल्पलाइन 18002331250 का विलय भी ''हेल्थ हेल्पलाईन 104'' में किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य से जुड़े सभी मुद्दों पर एकीकृत रूप से सलाह ली जा सकेगी। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना की जानकारी भी आमजन को मिल सकेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !