BPSC EXAM DATE के लिए HIGH COURT का फैसला

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी की पीटी परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 फरवरी को ही होगी। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करने के बाद ये फैसला लिया। 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा के एडमिट कार्ड की गड़बडियों को लेकर कोर्ट में शिकायत की गई थी। 

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने के बाद अपने फैसले में कहा कि रविवार को होने वाली परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जा सकती।

तय कार्यक्रम के तहत रविवार को बिहार के 35 जिलों के 390 परीक्षा केंद्रों पर 12 बजे से 2 बजे दिन तक दो घंटे की परीक्षा होगी. बिहार प्रशासनिक और बिहार पुलिस सेवा सहित 642 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा ली जा रही है। 642 पदों में 325 पद अनारक्षित हैं. सबसे अधिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 244 हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !