पुणे की देशद्रोही पिच को पाकिस्तान भेजो, लोढ़ा कमेटी इस्तीफा दो

पुणे में हुआ टेस्ट क्रिकेट इंडिया के लिए भारी पड़ा। आस्ट्रेलिया ने घर में घुसकर भारत को 333 रन से हराया। ये हार भी तब हुई है जब देश के 5 राज्यों में चुनाव का मौसम है। देश भर में राजनीति के तराने गूंज रहे हैं। वैसे भी इन दिनों देश 2 वर्गों में बंट गया है। सोशल मीडिया पर सब अपनी अपनी विचारधारा को ही दुनिया की अंतिम सत्य विचारधारा बता रहे हैं। ऐसे में मैच का ऐसा शर्मनाक नतीजा। देखिए सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कुछ लिखा: 

@coolfunnytshirt ने लिखा, ''टीम इंडिया को पलटवार करना चाहिए. पूरी टीम को ग्रुप में आना चाहिए और एक साथ गाना चाहिए- घनन घनन घिर घिर आए बदरा.''

डॉक्टर फाइनबॉल हैंडल ने पुणे स्टेडियम के क्यूरेटर सलगांवकर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ''ये आदमी 2017 के ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर के लिए है.''

अनय शांडिल्य ने फ़ेसबुक पर लिखा, ''लो गुब्बारे से हवा निकल गई. कमज़ोर टीमों को हराकर नंबर वन बने थे. अब असली टीम से पाला पड़ा.''

एक मजेदार ट्वीट में @kyaukhaadlega ने लिखा, ''पुणे की इस एंटी नेशनल पिच को पाकिस्तान भेजने की कोई बात हुई क्या?''

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एमली लिखती हैं, ''हमने इंडिया को 333 रन से हरा दिया है. मैं हैरान हूं लेकिन मुझे गर्व भी महसूस हो रहा है.''

‏@bipinvegada1 ने लिखा, ''जब पिच को गड्ढे में बदल दोगे तो एक दिन उसमें गिरना ही पड़ेगा.''
आयुष कौल ने ट्वीट किया, ''ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा कमेटी इस्तीफा दें.''

फ़ेसबुक पर सूरज ने लिखा, ''मैं कसम खाकर कहता हूं कि जब तक मुझे पता चला कि टेस्ट हो रहा है तब तक इंडिया 333 रनों से हार चुकी थी.''
अमित लिखते हैं, ''ट्रिपल शतकवीर बल्लेबाजों ने टीम को ट्रिपल सेंचुरी के फासले से हरवाया. घोर कलियुग.''
संतोष शाह ट्विटर पर लिखते हैं, ''एक मिनट का मौन उन लोगों के लिए, जिन्होंने पहला टेस्ट मैच चौथे दिन देखने का प्लान किया हुआ था.''

नमिता शुक्ला लिखती हैं, ''गालियां देने से पहले सोच लें. विराट कोहली भी इंसान ही हैं. बाकी तीन टेस्ट का इंतजार कीजिए. वापसी होगी.''

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !