मियां मुशर्रफ अब टीवी पत्रकार बनेंगे

नई दिल्ली। पाकिस्तान में तख्ता पलट और भारत पर करगिल जैसा हमला करने वाले पाकिस्तान के पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ अब राजनीति के साथ टीवी जर्नलिज्म भी करेंगे। दुबई से बैठे बैठे पाकिस्तान के लिए एक टीवी शो होस्ट करेंगे। यह शो पाकिस्तान के न्यूज चैनल बोल टीवी पर आएगा। 

खबरों की मानें, तो मुशर्रफ न्यूज ऐंकर की भूमिका में नजर आएंगे। पाकिस्तान के न्यूज चैनल 'बोल टीवी' ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मुशर्रफ हर रविवार शाम 8 बजे उसके चैनल पर विशेष कार्यक्रम पेश करेंगे। इस पोस्ट में चैनल ने लिखा, 'देखिए, पाकिस्तान का नंबर वन प्रोग्रैम 'सबसे पहले पाकिस्तान विद प्रेज़िडेंट मुशर्रफ' हर रविवार शाम 8 बजे, केवल बोल टीवी पर।'

बोल टीवी द्वारा जारी किए प्रमोशनल विडियो में इस कार्यक्रम का नाम 'सबसे पहले पाकिस्तान विद प्रेज़िडेंट मुशर्रफ' बताया गया है। इस प्रोग्रैम का पहला एपिसोड 26 फरवरी को प्रसारित किया गया। इसमें मुशर्रफ एक ऐंकर के सवालों का जवाब देते नजर आए। मुशर्रफ दुबई से इस ऐंकर के साथ बात कर रहे थे। वह इस समय दुबई में ही रह रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !