हुकमचंद मिल मामला: सुप्रीम कोर्ट का बहाना लेकर टाल रही है सरकार

इंदौर। हुकमचंद मिल की जमीन के मालिकाना हक का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इस वजह से इसका लैंड यूज नहीं बदला जा सका। प्रदेश सरकार ने यह जवाब मंगलवार को हाई कोर्ट में दिया। एक सप्ताह पहले कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि मिल की जमीन का लैंड यूज क्यों नहीं बदला जा रहा। मामले में अब एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी।

25 साल पहले हुकमचंद मिल बंद कर दी गई थी। साढ़े पांच हजार से ज्यादा मजदूर ग्रेच्युटी, वेतन और अन्य लेनदारियों के लिए भटक रहे हैं। मिल की साढ़े 42 एकड़ जमीन बेचकर इनका भुगतान किया जाना है। डीआरटी ने जमीन की नीलामी के लिए कई बार टेंडर बुलाए, लेकिन कोई खरीदार सामने नहीं आया।

मजदूरों के वकील धीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि वे अगली सुनवाई में सरकार के जवाब पर आपत्ति लेंगे। सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में कोई स्टे नहीं है। इसके बावजूद सरकार लैंड यूज बदलने की कार्रवाई नहीं कर रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !