संविदा शिक्षक भर्ती में विशेष योग्यता वालों को विशेष अवसर भी दीजिए

मोहम्मद रिजवान खान। निवेदन है कि, मध्यप्रदेश में होने जा रही संविदा शाला शिक्षक परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने एक से अधिक विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें एक से अधिक विषयों के लिए संविदा शिक्षक वर्ग एक की परीक्षा में सम्मिलित कराया जाना चाहिए जो न्यायोचित है। 

साथ ही एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करने की स्थिति में आयोग को परीक्षार्थियों से अधिक परीक्षा शुल्क प्राप्त होगी और परीक्षार्थियों को अवसर प्राप्त होगा। 

निवेदन है कि राजस्थान जैसे राज्य जिन्होंने व्याख्याता हाई सेकेंडरी के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं कर आई हैं। वहां पर भी परीक्षार्थियों को एक से अधिक विषयों में परीक्षा देने का अवसर प्राप्त हुआ है। साथ ही ऐसे परीक्षार्थी जो इस वर्ष स्नातकोतर फाइनल की परीक्षा में बैठ रहे हैं। उन्हें भी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलना चाहिए। यह एक आम अभ्यार्थी की अपील है और आशा ही नहीं पूरा विश्वास है मंडल इस पर विचार करेगा। धन्यवाद!

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !