स्लो डाटा स्पीड है तो यूट्यूब का यह एप डाउनलोड करें

यूट्यूब ने हाल ही में YouTube Go को एंड्रायड में लांच कर दिया है. जिससे अब एंड्राइड यूज़र्स भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. नई एप YouTube Go को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जिसे भारतीय इंटरनेट की स्थिति के अनुरूप लांच किया गया है.  यह अभी सिर्फ भारत में ही उपलब्ध करवाया गया है. YouTube Go में भी यूजर्स नई वीडियोज सर्च कर सकेंगे और उन्हें देख सकेंगे. जिसमे आपको वीडियोज प्रीव्यू का विकल्प भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें ऑफलाइन विडियो की क्वालिटी को भी चेंज किया जा सकता है.

बता दे कि इससे पहले भारत में यूट्यूब ऑफलाइन लांच किया जा चूका है, जिसके बाद बाद अब YouTube Go लांच किया गया है. जिसका यूज़र्स भरपूर इस्तेमाल कर सकते है. 

YouTube Go का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इंटरनेट की स्पीड कम होने पर भी या कनेक्शन टूटने पर भी इसमें विडियो को देखा जा सकेगा. वही आप वीडियोस को शेयर भी कर सकते है. गूगल प्ले स्टोर पर फिलहाल इस एप का बीटा वर्जन उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो. 
यूट्यूब गो डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !