भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अफसर पार्थ सारथी गिरफ्तार

भुवनेश्वर। सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी पार्थ सारथी मिश्रा के पास करीब पांच करोड़ रपए की संपत्ति है। मिश्रा के पास पुरी, भुवनेश्वर और कटक में बड़ी मात्रा में चल-अचल संपत्ति है जिसकी कीमत ढाई करोड़ रपए से अधिक है। 

एक बयान में कहा गया कि अचल संपत्ति का सत्यापन ओड़िशा लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक से कराया जा रहा है। उनके बैंक खातों में करोड़ों रुपए की जमा राशि का भी सत्यापन चल रहा है। 

इसके अलावा अधिकारी के पास एक चार पहिया वाहन है जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है। उनके आवास से बरामद दस्तावेजों से पता चलता है कि वह लगातार अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड और लंदन की यात्रा करता था। अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !