लोन की वसूली के लिए कारोबारी के दरवाजे पर 4 बैंकों ने धरना दिया

भोपाल। विजय माल्या के माल ले जाने के बाद अब बैंक भी कर्जदारों से घबराए हुए हैं। जो कारोबारी किश्त नहीं चुका रहे, उनसे वसूली के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में भोपाल के 4 बैंकों के अधिकारियों ने एक साथ आकर कारोबारी एवं जीईआई पॉवर के संचालक सीई फर्नांडीज के बंगले के सामने धरना दिया। संभवत: राजधानी में यह पहला मामला है, जब अपने पैसों की वसूली के लिए बैंकों ने धरने जैसा कदम उठाया है। 

यूनियन बैंक के डीजीएम पाणिग्रही के अनुसार, सीई फर्नांडीज और उनकी वाइफ एवरलिन जीईआई पॉवर नाम से फैक्ट्री संचालित करते हैं। उन्हेांने बिजनेस के लिए यूनियन बैंक की एमपी नगर शाखा सहित तीन अन्य बैंक आईडीबीआई, एमपीएफसी और सारस्वत कॉपरेटिव बैंक से अलग-अलग करीब 92 करोड़ रुपए का लोन लिया। 

उद्योगपति ने 2012 को लोन लिया था, लेकिन तब से एक भी किश्त नहीं चुकाई। उद्योगपति के खिलाफ लीगल कार्रवाई शुरू हो गई है। इस धरने का मकसद पब्लिक के बीच उद्योगपति की क्रेडिट को सामने लाना है, ताकि वो उसे देखते हुए लोन चुकता करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !