भारत में करोड़पतियों की संख्या 2.64 लाख, मुंबई सबसे अमीर शहर

नई दिल्ली। भारत में अमीरों की संख्या बढ़ रही है लेकिन उससे कहीं ज्यादा स्पीड से अमीरों की संपत्ति बढ़ रही है। देश के 5 प्रतिशत नागरिकों के पास देश की आधी से ज्यादा संपत्ति है। ताजा रिपोर्ट में भारत में 1 करोड़ से 99 करोड़ तक की संपत्ति के मालिकों की संख्या 2.64 लाख हो गई है जबकि 100 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वालों की संख्या 95 पहुंच गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार मुंबई भारत का सबसे अमीर शहर है। 

दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों की कुल संपत्ति 415 लाख करोड़ रुपये है वहीं पिछले 6 महीनों में यह लगभग 10 प्रतिशत तक बढ़ी है. जून 2016 में यह आंकड़ा 375 लाख करोड़ रुपये थी.

मुंबई बना सबसे अमीर 
रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की कुल वेल्थ 54 लाख करोड़ रुपये है, वहीं दिल्ली की कुल संपत्ति 30 लाख करोड़ रुपये है. टॉप 5 शहरों में दिल्ली, मुंबई के अलावा बंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं. कुल संपत्ति के मामले में भारत अभी छठे नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 2,64,000 करोड़पति हैं, वहीं कुल 95 अरबपति शामिल हैं.

दुनियाभर में कुल 1.36 करोड़ करोड़पति हैं, वहीं दुनिया की कुल वेल्थ 4625 लाख करोड़ है. जो भारत की जीडीपी का 31 गुना है. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर के कुल 82 हजार अमीर अपना देश छोड़कर दूसरे देश में गए हैं.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !