सिमी के 11 नेता, आतंकवादी घोषित, उम्रकैद की सजा

इंदौर। स्पेशल कोर्ट ने सफदर नागौरी सहित सिमी के 11 कार्यकर्ताओं को देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त पाने पर आतंकवादी घोषित करते हुए उन्हे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में एक बार फिर यह प्रमाणित किया कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के कार्यकर्ता देशद्रोही गतिविधियों में शामिल हैं। 

कोर्ट ने सभी 11 सिमी आतंकियों को देशद्रोह का दोषी करार दिया है। इनमें से 10 आतंकी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जिन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से फैसला सुनाया गया। मार्च 2008 में इंदौर से सिमी के इन 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने जब सफदर नागोरी, कमरुद्दीन व आमिल परवेज से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर इंदौर के पास अरोदा गांव के शहजाद फार्म हाऊस से छिपाकर रखे गए 120 विस्फोट रॉड और सौ डिटोनेटर बरामद किए। इसके साथ ही भड़काने वाले 240 पैम्पलेट भी जब्त किए, जिनमें जेहाद और देशद्रोह की बातें लिखी थीं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !