NAV INFOTECH के संचालक फरार, ठगी की FIR

सुधीर ताम्रकार/भोपाल। एमपी नगर भोपाल स्थित नव इन्फोटेक नामक प्रतिष्ठान के प्रो.रमाकांत उपाध्याय एवं सीईओ प्रज्ञा द्विवेदी के विरूद्ध एमपी नगर पुलिस थाने में धोखाधडी की धारा 420,34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

वेब साईट बनाने एवं नौकरी दिलाने तथा ट्रेनिंग के नाम पर प्रलोभन देकर रूपये ऐठने की शिकायत 6 लोगों ने भोपाल के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा से की थी शिकायतकर्ताओं में आकाश राय, टिंकेश, अंकित चौरसिया, योगेन्द्र गौतम तथा 2 अन्य महिलायें शामिल है। शिकायतों की प्रथम द्ष्टया जांच पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एमपी नगर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 007/3/1/2017 अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार रमाकांत उपाध्याय और उनकी सीईओ प्रज्ञा द्विवेदी ने वेबसाईट बनाने तथा नौकरी दिलाने के नाम पर अनेक लोगों से हजारों रूपये लिये लेकिन उनकी वेब साईट नही बनाई। वहीं ट्रेनिंग दिलाकर नौकरी लगा देने के नाम पर पैसे ऐंठ लिये। एफआईआर किये जाने और अपराध दर्ज होने की खबर मिलते ही रमाकांत उपाध्याय अपने दफतार में रखा समान समेट कर फरार हो गये।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !