हर साल 1.2 करोड़ नौकरियां जरूरी: मनमोहन सिंह

नईदिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत में हर वर्ष एक करोड़ से एक करोड़ 20 लाख नौकरियां पैदा करने की रणनीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने प्रेसीडेंसी यूनीवर्सिटी के 200 वर्ष पूरे होने के समारोह में कहा कि हमें हर वर्ष 10 से 12 मिलियन (एक से 1.20 करोड़) लोगों के लिए नौकरियां पैदा करने की रणनीति बनानी होगी। हालांकि सिंह ने सतत वृद्धि के लिए नौकरियां बनाने हेतु पयार्वरण संतुलन को ध्यान में रखने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है जिसमें बेहद क्षमता है और प्रतिभाशाली लोग देश में बड़ी संख्या में हैं लेकिन दुख की बात है कि आजादी के कई वर्ष बाद हमें जाहिर तौर पर बहुत कुछ करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि भारत को तेजी से आगे बढ़ना होगा। सिंह ने कहा हमें गरीबी और समानता का व्यावहारिक समाधान खोजना होगा और ऐसा माहौल पैदा करना होगा जिसमें हिंसा किए बगैर आंतरिक तनाव खत्म किया जा सके।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !