रेलवे: सीनियर सिटीजन डिस्काउंट केवल आधारकार्ड वालों को ही मिलेगा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अब सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले रियायती टिकटों को आधार कार्ड से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है, जिसके लिए अब आधार कार्ड टिकट के लिए जरूरी हो जाएगा।

पीआरएस और ऑनलाइन टिकट का जिम्मा संभालने वाली रेलवे पीएसयू आईआरसीटीसी को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी वेबसाइट और रिजर्वेशन ऑफिस के जरिए 1 दिसंबर से सीनियर सिटीजन कैटेगिरी में आधार कार्ड डिटेल लेने की कवायद शुरू कर दें।

1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक सीनियर सिटीजन कैटेगिरी में रेलवे टिकट पर रियायत पाने के लिए आधार कार्ड का वेरिफिकेशन स्वेच्छा पूर्ण तरीके से किया जाएगा। लेकिन 1 अप्रैल 2017 से सीनियर सिटीजन अगर अपने टिकट में दी जाने वाली रियायत लेना चाहते हैं तो उन्हें अपने आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी होगा। 

इसके साथ ही लेकिन रेलवे ने कहा है कि जो सीनियर सिटीजन अपने रेलवे टिकट में रियायत नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए आधार कार्ड ऑप्शनल रहेगा।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !