मध्यप्रदेश सनाढय ब्राहमण समाज परिचय एवं स्नेह सम्मेलन के लिए जिम्मेदारियां बांटी गईं

भोपाल। मध्यप्रदेश सनाढय ब्राहमण समाज के मीडिया प्रभारी मोहन शर्मा घंटे वाले एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि मध्यप्रदेश सनाढय ब्राहमण समाज की मासिक बैठक समाज को आवंटित प्लाट शिव नगर, 74 बंगला क्षेत्र, अंकूर स्कूल के पास, लिंक रोड़ नं. एक भोपाल में रविवार 2 दिसम्बर को आयोजित की गई। बैठक में 29 जनवरी 17 रविवार को मध्यप्रदेश सनाढय ब्राहमण समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय एवं स्नेह सम्मेलन आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई । 

सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये एक उपसमिति की घोषणा की गई जिसमें मोहन शर्मा घंटेवाले को संयोजक, रामबाबू शर्मा श्रमश्री को अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण शर्मा कर्मचारी नेता को सचिव, आषा दीक्षित महिला सचिव एवं विनोद गोस्वामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।

5 दिसम्बर से 14 जनवरी तक समिति के पदाधिकारी भोपाल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सनाढय ब्राहमण समाज के परिवारों से घर-घर जाकर सम्पर्क करेंगे एवं विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण प्राप्त करने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र भरवायेंगे तथा सामाजिक बंधुओं को सम्मेलन में आने हेतु आमंत्रण देंगे इस हेतु भोपाल के कुछ क्षे़त्रों को चिंहित कर समिति के  पदाधिकारी सर्वश्री दिनेष उपाध्यय, जगदीष शर्मा, दीपक राजोरिया, वैभव मुखरैया, एल.आर.त्रिपाठी, मुकेष पाठक, विनोद गोस्वामी, अषोक उपाध्यय, रामसेवक शर्मा, माधव प्रसाद रजोरिया, अजय त्रिपाठी, परशुराम शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा,आषा दीक्षित, बृजेष शर्मा,पुष्पेन्द्र दीक्षित, चन्द्रभान दुबे,देवेन्द्र पस्तारिया, आर.के. वैदय,उमाषंकर तिवारी, दीपक तिवारी, भरत शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आठ स्थानां पर काउंटर भी बनाये गये। इसके अतिरिक्त विवाह योग्य लडके लडकियों की जानकारी समाज के प्लाट पर स्थित कार्यालय में एवं मिडिया प्रभारी मोहन शर्मा घंटे वाले एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा को भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

29 जनवरी 17 रविवार को राजधानी में परिचय सम्मेलन समाज को आवंटित प्लाट षिव नगर, 74 बंगला क्षेत्र, अंकूर स्कूल के पास, लिंक रोड़ नं. एक भोपाल में आयोजित किया जायेंगा। इस सम्मेलन में राजधानी, ग्रामीणक्षेत्र एवं आस-पास के जिलों से लगभग 2000 परिवारों के सम्मिलित होने का अनुमान है। सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य लडके लडकियों की जानकारी संबंधी एक स्मारिका का विमोचन भी किया जायेंगा तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेंगा।  

बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश सनाढय ब्राहमण समाज के अध्यक्ष श्री सी.बी. चंसोरिया ने की तथा सर्वश्री पार्षद अमित शर्मा, हरिकृष्ण दत्त राजोरिया, रामबाबू शर्मा, मोहन शर्मा घंटे वाले, लक्ष्मीनारायण शर्मा, दिनेष उपाध्यय,देवेन्द्र पटसारिया आर.के. वैध,चन्द्रभान दुबे,अनिल कुमार दुबे,एस.के.दुबे,एस.एस. देवलिया, एल.आर.त्रिपाठी, आषा दीक्षित,माधव प्रसाद राजोरिया,देवेन्द्र, संतोष शुक्ला, विवके शर्मा, मुकेष पाठक, राजेश कुमार सरोठिया, तरूण कुमार कटारे,पूष्पेन्द्र दीक्षित, दीपक तिवारीके.जी पाराषर,एस.के पाण्डे, केसी शर्मा, मनोज गोस्वामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

प्रेषक :-
मोहन शर्मा घंटे वाले, 9303132930
लक्ष्मीनारायण शर्मा, 9893002950 
मडिया प्रभारी,मध्यप्रदेष सनाढय समाज

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !