फिर सड़कों पर उतरेंगे अतिथि शिक्षक

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। प्रदेश सरकार से विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर समय अंतराल में धरना प्रदशज़्न कर रहे अतिथि शिक्षक एक बार फिर धरने पर जाने की तैयारी में है। गुरूवार को एसडीएम को पत्र सौपते हुए संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि चार दिसम्बर से छ: दिसम्बर तक प्रांतीय संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के निर्देशानुसार अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर वह धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। 

अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांग में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए गुरूजियों की तरह उन्हें भी लाभ देकर संविदा शिक्षक नियुक्त कर मांग का निराकरण किया जाये। अतिथि शिक्षक जिला मुख्यालय के इंतिरा चौराहे पर अपना प्रदेर्शन करेंगे, जिसकी सूचना उनके द्वारा कोतवाली अनूपपुर को भी दी गई है। 

उनका कहना है कि वह लंबे समय से अपनी मांग शासन-प्रशासन से करते आ रहे है, लेकिन अब तक उसका कोई समाधान नही हुआ है, ऐसे में उनका भविष्य संकट में है। समय रहते यदि उनकी मांग पूरी नही की गई तो वह कठोर कदम उठाने के लिये बाध्य होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !