कड़़कडाती ठंड में बैंक के बाहर जमे हैं किसान

बैंक आॅफ बड़ौदा के बाहर का चित्र
भोपाल। नोटबंदी में चमत्कारिक परिवर्तन आए या ना आए, काले कारोबारियों का बाल बांका हो पाए या ना हो पाए लेकिन किसानों की हालत जरूर खराब हो रही है। मप्र के श्योपुर जिले में किसान अपनी फसल का भुगतान लेने के लिए दिनभर कतार में लगे रहे, पैसे नहीं मिले तो बैंक परिसर में ही डेरा डाल दिया। 

समाचार लिखे जाते समय रात 1 बजे किसान बैंक के बाहर ​ठिठुर रहे थे। नोटबंदी को देशभक्ति से जोड़ने वाले क्रांतिकारियों ने किसानों को गर्म चाय का एक प्याला भी नहीं दिया। नोटबंदी का विरोध करने वाले भी किसानों की मदद करने नहीं आए और नगरपालिका ने एक अदद अलाव का इंतजाम भी नहीं किया। गनीमत यह है कि पुलिस ने डंडे मारकर किसानों को भगाया नहीं।
इनपुट: रामलखन रावत ramlakhan.rawat767@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !