अध्यापक संवर्ग को ट्रांसफर पॉलसी क्यों ज़रूरी

विनय कुमार कनौजिया/सीहोर।  स्थानांतरण नीति अध्यापक संवर्ग को जरुरी है। इससे अध्यापकों का पढ़ाने में मन लगेगा और शिक्षा में गुणवत्ता आएगी। घर से कोसो दूर और अपनों से दूरी के दर्द को झलकाती एक हृदय विदारक घटना जो की मन को हिला के रख जाती है ये जीवन की आपबीती है। 

सजन सेन (वरिष्ठ अध्यापक) शा उ मा वि अहमदपुर , जिला सीहोर विषय- अर्थशास्त्र,  जिनकी नियुक्ति 2009 की है। ये मूलतः त्यौधारी जिला - सतना के है इनके के जीवन की घटना है कि 11 अक्टूबर 2015 को इनके पिता जी का स्वर्गवास हो गया। जिनके देहांत की सूचना इन्हे रात 10 बजे मिली। अहमदपुर सीहोर से सतना त्यौधारी की दूरी 600 km है। रात में कोई ट्रेन नहीं। अगले दिन सुबह भी कोई ट्रेन नहीं, 2015 में इतना वेतन भी नहीं की एक वाहन कार किराए पर लेकर सतना जाया जा सके। 

अगले दिन रात 10 बजे रीवांचल से जाना हुआ लेकिन तब तक पिताजी की अंत्येष्टी भी हो चुकी थी, कितना दुखद है कि एक पुत्र जो अपने पिता की खुशी के लिए, अपने पिता का नाम रोशन करने के लिए घर से दूर शासकीय सेवा कर रहा है लेकिन वो पुत्र अपने पिता के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाया। इसलिए अध्यापक संवर्ग को बिना शर्त स्थानंतरणनीति की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से की जा रही है। 

सजन सेन बताते है कि ट्रांसफर पालिसी आ जाए, वेतन से उनका लगाव ट्रांसफर की अपेक्षा कम ही रहा है। वे कहते है मुझे 7 साल बाहर हो गए है लेकिन ट्रांसफर पालिसी आज तक नही आई। जबकि इसमें वित्तीय भार कुछ नही आएगा। मेरे बच्चे बड़े हो रहे है। उनके बेहतर शिक्षण की चिंता है। सरकार बिना शर्त ट्रांसफर पालिसी जल्द से जल्द लागू कर दे तो एक जगह सेटल हो कर अपने परिवार का लालन पालन बच्चो का शिक्षण किया जा सके। 
एसे ही कई अध्यापक अपने घर से दूर हैँ। इनसे भी बात किया जा सकता है। 
रकीब खान -9200729918 
संजीव साहू- 7697786768 
नायाब खान- 9893226120 
श्रीपत श्रीवास्तव - 8827496901 
प्रेम मेहरा -9009286228 

भवदीय 
विनय कुमार कनौजिया 
जिलामहासचिव आजाद अध्यापक संघ सीहोर 
9203892766

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !