अध्यापकों के 6वां वेतनमान विवाद का जल्द निराकरण किया जाएगा: मुख्यमंत्री

सुनील सोनी/निवाली। अध्यापकों के 6th वेतन निर्धारण मे हो रही विसंगति को लेकर निवाली जिला बड़वानी के अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल विधायक दीवानसिंह पटेल के नेतृत्व में भोपाल मे  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिला व वेतन निर्धारण की विसंगतियों का बिंदुवार ज्ञापन दिया ओर चर्चा की। मुख्यमंत्रीजी ने अध्यापकों को कहा की जल्दी ही निराकरण किया जावेगा।साथ ही डीपीआई मे भी अवगत कराया। 

संघ के शीतल शर्मा व महेंद्र गोयल ने बताया की मान. मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन के माध्यम से विसंगतियों को बताया आदेशानुसार 6वे वेतन की जो गणना की जा रही है उसमे 1998, 2001, 2003 के क्रमोनत सहा.अध्यापक/अध्यापक को क्रमोन्नत का लाभ नही दिया जा रहा है जबकि शासन के 2013 के आदेशानुसार क्रमोनत सह. अध्यापक को 1250 से बढ़ाकर 1650 संवर्ग अध्यापक को 1900 व वरिष्ठ अध्यापक को 2150 दिया गया था।

कंडिका 2.1 के अनुसार वेतन निर्धारण किया जाना है तो उसके अनुसार विद्यमान मूल वेतन जो हमे दिसंबर 2015 मे दिया गया था। उसके अनुसार सामने की तालिका देखी जाना चाहिए  लेकिन अधिकारी व् बाबुओ द्वारा तालिका मे वर्ष गिनकर वेतन निर्धारण किया जा रहा है जिससे 1998,2001,2003 के अध्यापको को वेतन मे आर्थिक नुकसान हो रहा है।

क्रमोन्नत प्राप्त होने की स्थिति मे वेतन बेंड मे (संवर्ग वेतन को छोड़कर) 3 प्रतिशत जोड़कर मूल वेतन एवं बड़ा हुआ संवर्ग वेतन दिया जाना चाहिये लेकिन वर्तमान आदेश की कंडिका 2.8 अध्यापक संवर्ग मै पदोन्नत एवं क्रमोन्नत वेतनमान शासन द्वारा इस संवर्ग के लिए समय समय पर जारी निर्देशो के अनुरूप प्रभावशील होंगे लेकिन स्थानीय अधिकारी नही मान रहे है।प्रतिनिधि मंडल मे शीतल शर्मा, कुमार ब्राह्मणे, ओमप्रकाश  राठौड़, अमरसिंग सिसोदिया, महेंद्र गोयल, सुभास भालसे, मंसाराम ब्राह्मणे, जगदीश निगवाल उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !