वर्षफल 2017 कन्या राशि | HOROSCOPE 2017 VIRGO IN HINDI


(तो ,पा ,पी ,पू ,पे ,पौ ,ष ,ठ )

धन ,आय ,पैसा
अगस्त माह तक आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डांवाडोल रहेगी।मार्च से मई तक थोड़ा सँभाल कर आय व्यय करें।मई से अगस्त आर्थिक स्थिति मे थोड़ा सुधार होगा।अगस्त से वर्षान्त तक अच्छॆ परिणाम प्राप्त होंगे।गुरु ग्रह की सेवा करें , मंगल ग्रह की शांति से उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे।

नौकरी ,रोजगार ,व्यापार
यह वर्ष नौकरी ,व्यापार तथा नवीन रोजगार के दृष्टिकोण से मिलाजुला रहेगा।फरवरी से जुलाई तक कामकाज मे परेशानी रहेगी।इस अवधि मे कोई नया कार्य न करें।जुलाई से अक्टूबर तक अच्छी सफलता मिलेगी ,इस अवधि मे आप शासकीय ,प्राइवेट नौकरी मे सफल हो सकते है।शनिदेव की शांति करायेंगे तो तकलीफें कम होगी।

स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके लिये मिलेजुले परिणाम देगा।वर्ष का पूर्वार्ध (जनवरी से जूलाई )तक रोग ,ऋण ,समस्याओं से राहत मिलेगी।जुलाई के पश्चात आपको उदर रोग मानसिक पीढ़ा ,संतान कष्ट भी हो सकता है।शिक्षा के क्षेत्र मे भी आपको तकलीफ हो सकती है ।शनि व  केतु की ग्रह शांति से आपको राहत मिलेगी।

प्रेम प्रसंग ,विवाह
 प्रेम प्रसंग व  विवाह आदि के यह वर्ष अत्यंत अनुकूल है।अगस्त तक सामान्य दिक्कतों का योग है यदि आप राहु की शांति करवाते है  तो जल्द ही मांगलिक कार्य होंगे।जूलाई से वर्षान्त तक विवाह तथा प्रेम प्रसंगो  का शुभ योग।

पूजापाठ ,ग्रह शांति,व्रत
इस वर्ष आपको सभी समस्यायों से मुक्ति के लिये शनि ,केतु तथा मंगल ग्रह की शांति पूजा करनी चाहिये।देवी पूजा तथा पन्ना रत्न धारण करने से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

जनवरी
समस्याएँ सुलझेंगी।न्यायलय सम्बन्धी प्रकरणों मे सफलता का योग।भाग्य मेहरबान रहेगा।व्यापारिक यात्रा सफल रहेगी।धार्मिक कार्यों  मे सफलता का योग।परिवार मे मांगलिक कार्यों का योग।
 *फरवरी*
समय अनुकूल है।व्यापार मे श्रेष्ठ सफलता का योग।कर्मक्षेत्र मे सोचे हुए कार्य होंगे।नौकरी मे विशेष सफलता का योग।रोग ,ऋण ,समस्या का निदान होगा।आर्थिक समस्यायों का निराकरण होगा।
 *मार्च*
वाहन सावधानी सॆ  चलाये।अग्नि ,विधुत  आदि सॆ सावधानी बरतें तो उत्तम परिणाम मिलेंगे ।व्यापार मे 
आय के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे। व्यापार मे शुभ समय की शुरुआत ।पुराने लेन देन को सही करने के लिये उपयुक्त समय।आर्थिक क्षेत्रों मे महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूर्ण करने के लिये प्रयास करें।
 *अप्रैल* 
प्रथम सप्ताह मे तेजी सॆ काम करे शेष माह इतना अनुकूल नही।शत्रु पक्ष सॆ सतर्क रहें।वाणी पर नियंत्रण रखें ।क्रोध सॆ दूर रहें।स्वास्थय का ध्यान रखें।शासकीय पक्ष से हानि का योग ।शासकीय कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें।
 *मई*
यह माह आपके लिये व्यापारिक तौर पर अच्छा रहेगा।इस माह आपको संयम की विशेष आवश्यकता होगी।खिलाड़ियों के लिये श्रेष्ठ समय।मांगलिक कार्यों का योग।
 *जून* 
धन योग श्रेष्ठ।आमदनी के स्त्रौत आपको अच्छा लाभ देंगे।विवाह योग प्रबल।कोई पुरानी समस्या फ़िर सामने आयेगी।विवेक पूर्ण ढंग सॆ कार्य करें।शासकीय कार्यों मे भाग्य प्रबल।
 *जुलाई*
रोजगार ,नौकरी ,व्यापार मे मान प्रतिष्ठा वृध्दि का योग ।समय शुभ।
प्रेम प्रसंग ,विवाह सम्बन्ध मे प्रगति के योग।अविवाहित वर्ग को इस अवधि मे अपने प्रयासों मे गति लाना चाहिये ,आर्थिक क्षेत्रों मे अच्छी सफलता का योग।
  *अगस्त* 
आर्थिक क्षेत्रों मे अच्छी सफलता का योग।आय के साधन मे वृध्दि होगी।
किसी भी प्रकार के विवाद सॆ बचें।प्रतिष्ठा हानि का योग।खानपान मे सावधानी बरतें।परिवार मे मांगलिक कार्यों का योग।
 *सितम्बर*
समस्या का समाधान का योग। व्यापारिक प्रतिष्ठा मे वृध्दि का योग।प्रेम प्रसंगो मे सफलता का योग।विवाह सम्बन्ध तय होंगे।मांगलिक कार्यों मे तेजी आयेगी।व्यापार मे वृध्दि का योग।आर्थिक लाभ के उत्तम योग।
 *ऑक्टोबर* 
व्यापार मे सहयोगी पक्ष सॆ विशेष तनाव का योग।शासकीय व प्राइवेट नौकरी मे समस्यायों का योग ।नवीन योजनाओं को प्रारंभ करने के लिये वर्तमान समय ठीक नही।क्रोध सॆ बँचे व संयम रखें।
  *नवेंबर*
सामजिक क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण कार्यों मे आपकी प्रतिष्ठा वृध्दि का योग।शत्रु पक्ष सॆ सतर्क रहें साथ ही स्वास्थय का ध्यान रखें।व्यापारिक क्षेत्रों मे वृध्दि का योग।खिलाड़ियों के लिये श्रेष्ठ समय।चुनौती पूर्ण कार्यों मॆ सफलता का योग।
 *दिसम्बर* 
व्यापार -व्यवहार मे वित्तीय कारणों सॆ अप्रिय स्थिति बनेगी।विवेकपूर्ण ढंग सॆ कार्य करेंगे तो सफल रहेंगे ।विवाह सम्बन्ध तथा प्रेम प्रसंगों मे तनाव को शांतिपूर्ण ढंग सॆ कम करें।यात्रा सॆ विशेष लाभ का योग।

  *नवग्रह महादशाफल 2017*
  *सूर्य*             
यदि इस वर्ष आपको सूर्य की दशा चल रही है तो यह वर्ष आपके लिये मिश्रित परिणाम देगा।व्यापार मॆ आर्थिक लेनदेन का सौच समझकर करें।शासकीय पक्ष की जाँँच का सामना करना पड़ेगा।सूर्य की शांति करवायें।सूर्य का दान करवाना करें।
 *चंद्र*              
यदि इस वर्ष आप चंद्र की दशा मॆ चल रहे है तो आर्थिक रूप से आपको विशेष सफलता मिलेगी।आमदनी के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे।जुलाई के पश्चात विशेष लाभ के योग।
  *मंगल*             
यदि इस वर्ष आपको मंगल की दशा चल रही  है तो यह वर्ष आपके लिये मिश्रित फलदायक रहेगा।अग्नि ,विधुत से सावधानी बरतें।वाहन चालन सतर्कतापूर्वक करें।क्रोध पर संयम रखेंगे तो लाभ मिलेगा।
  *राहु*                 
यदि आप राहु  की दशा मॆ है तो यह वर्ष आपके लिये विशेष सफलता कारक रहेगा।जनवरी से जूलाई के बीच स्वास्थय ,व्यापार आदि मॆ तकलीफों का योग।अगस्त के बाद आर्थिक क्षेत्र मॆ विशेष लाभ प्राप्ति के योग।व्यावसायिक परिवर्तन अच्छा लाभ देगा ।भगवती की सेवा करें।भगवान भैरव नाथ की सेवा करें।
  *गुरु*             
यदि इस आप गुरु की दशा मॆ  चल रहे है तो यह वर्ष आपके वैवाहिक सम्बन्ध ,मांगलिक कार्य तथा आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी होगा।जुलाई तक का समय वैवाहिक दृष्टिकोण से शुभ है।इस  समय सम्बन्धों के लिये विशेष प्रयास करें।
अगस्त के बाद आर्थिक योग प्रबल।व्यापार ,नौकरी मॆ अच्छी उन्नति के योग।गुरुवार का व्रत करें।
*शनि*
यदि इस वर्ष आपको शनि की दशा  चल रही है तो यह वर्ष आपको रोग ,बीमारी ,कोर्ट के विवादों से राहत दिलायेगा।चुनौतीपूर्ण कार्यों मॆ सफलता का योग ।खिलाड़ियों के लिये श्रेष्ठ सफलता का योग।शनि देव की आराधना करें तो खास सफलता मिलेगी।
 *बुध *
बुध आपका स्वामी है यदि आपको बुध की दशा चल रही है तो यह वर्ष व्यापारिक रूप से आपके लिये महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।व्यापार तथा नौकरी मॆ उन्नति का योग बनेगा ।नवीन रोजगार व नौकरी के लिये पूरा वर्ष अनुकूल है ।अपने पुराने सम्बन्धों को ताजा करते रहें व्यापार मॆ लाभ होगा ।
 *केतु*
यदि आप केतु की दशा मॆ चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये संघर्षपूर्ण रहेगा।रोग ,ऋण के खात्मे लिये प्रयास करने पडेंगे।जुलाई तक आपको अपने शत्रुओं से भी जूझना पड़ेगा।जुलाई के पश्चात शिक्षा ,संतान सम्बन्धी कुछ परेशानी हो सकती है ।खानपान मॆ ध्यान रखें उदर रोग सम्भावित।
*शुक्र*
यदि इस वर्ष आप शुक्र की दशा मॆ चल रहें है तो यह वर्ष आपके लिये महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।आर्थिक क्षेत्र मॆ अच्छी सफलता प्राप्त होगी।परिवार मॆ मांगलिक कार्यों का योग।व्यापार मॆ उत्साहवर्धक परिणाम प्राप्त होने के योग।स्त्री पक्ष का सम्मान करें उत्तम परिणाम मिलेंगे।महालक्ष्मी का पूजन करें।शुक्रवार कॊ खट्टा न खायें।
*पण्डित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"*
9893280184
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !