वर्षफल 2017 वृश्चिक राशि | HOROSCOPE 2017 SCORPIO IN HINDI

(तो ,ना ,नी ,नु ,ने ,नो ,या ,यी ,यू )
*धन ,आय ,पैसा*
आपका धन योग इस वर्ष अति उत्तम है।फरवरी से जून तक संचित धन वृध्दि का योग है।15 जुलाई तक आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी ,इसके पश्चात आमदनी के स्त्रौत्र अक्तूबर महीने तक अच्छे परिणाम देंगे।पुखराज धारण कर आप आर्थिक स्थिति को और बेहतर बना सकते है।

*नौकरी ,रोजगार ,व्यापार*
इस वर्ष आपके कर्म क्षेत्र मे अच्छी उन्नति होगा।कामकाज मे आनेवाली रूकावटे दूर होगी।फरवरी के पश्चात नौकरी मे लाभ होगा।जुलाई से अक्टूबर तक व्यापार मे सामान्य रुकावटों का योग।नवेंबर दिसम्बर का माह शासकीय नौकरी ,स्वयं के व्यापार के लिये अति उत्तम रहेगा।

*स्वास्थय*
इस वर्ष आपका स्वास्थय उत्तम रहेगा।मार्च से मई तक अग्नि ,विद्युत ,वाहन चालन आदि मे विशेष सावधानी बरतें।अक्टूबर से दिसम्बर का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा नरम गरम रह सकता है।रक्त विकार ,दंत विकार ,हृदय रोग आदि से कष्ट की सम्भावना है।

*प्रेम प्रसंग ,विवाह*
विपरीत लिंग सम्बन्ध तथा विवाह आदि के दृष्टिकोण से यह वर्ष अत्यन्त अनुकूल रहेगा।जून से अक्टूबर तक विवाह सम्बन्धों मे थोड़ी दिक्कत हो सकती है।शेष समय विवाह के दृष्टिकोण से समय अनुकूल रहेगा।पुखराज पहने तथा मंगल मूर्ति गणेश का पूजन पाड़ी अवश्य करे।

*पूजापाठ ,ग्रह शांति ,व्रत*
इस वर्ष आपको शनि ग्रह की शांति करवाना चाहिये।हनुमानजी की सेवा आपको उत्तम परिणाम देगी।गुरुवार का व्रत तथा पुखराज रत्न धारण करने से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होंगे।   

 *जनवरी*
आर्थिक रुप सॆ यह माह आपके लिये ठीक  रहेगा।मान प्रतिष्ठा के लिये संघर्ष करना पड़ेगा।प्रेम प्रसंगो मे वृध्दि का योग।व्यापार मे उत्साह वर्धक परिणाम  मिलेंगे।सामजिक क्षेत्रों मे मान सम्मान व सफलता प्राप्ति के योग।भूमि ,भवन सॆ जुड़े कार्यों मे लाभ प्राप्ति के योग।राजनैतिक जातक के लिये शुभ व लाभकारी  समय।
*फरवरी* 
विधार्थियों के लिये श्रेष्ठ समय।चयन परीक्षार्थियों के लिये श्रेष्ठ सफलता प्राप्ति का योग।आय के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे।धन योग लाभ देंगे।
यह माह आपको स्वास्थय के दृष्टि सॆ मिलाजुला परिणाम देगा।व्यापार मे अच्छी सफलता का योग।यात्रा सॆ लाभ का योग।राज्य पक्ष सॆ अच्छा सहयोग मिलेगा।
 *मार्च*
शासकीय पक्ष सॆ विशेष लाभ का योग ,पदोन्नति के अवसर मिलेंगे।
आय के साधन अच्छे परिणाम देंगे।
यह माह आपके लिये सफलता दायक रहेगा।सोचे हुए कार्य पूरे होंगे।चयन परीक्षा मे सफलता का योग।व्यापार मे उत्साहवर्धक परिणाम मिलेंगे।
 *अप्रैल*
आर्थिक रुप सॆ विशेष लाभ का योग।बड़बोलेपन सॆ बचे।व्यापार मे संयम का  परिचय दें।सेना,भूमि ,सम्पत्ति , पुलिस ,अग्नि ,विधुत के क्षेत्र मे कार्य करने वालों को श्रेष्ठ सफलता का योग
 *मई*
जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदारी मे संयम बरते।अहंकार सॆ दूर रहें ।
शासकीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग।चयन परीक्षार्थियों के लाभदायक समय।मान प्रतिष्ठा की वृध्दि होगी।राज्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा।
 *जून*
कर्मक्षेत्र मे जटिल समस्याओं का योग 
खिलाड़ियों ,सेना ,पुलिस तथा चुनौती पूर्ण कार्य वालों को यह माह विशेष सफलता दिलायेगा।भाग्य साथ देगा ।अपने अंदर काफी ऊर्जा महसूस करेंगे।आय के साधन अच्छा लाभ देंगे।
*जुलाई*
यह माह आपके लिये संकट पूर्ण है।पहले दो सप्ताह अशुभ परिणाम मिलेंगे।16 जुलाई के पश्चात सफलता का योग।शत्रु परास्त होंगे ।अग्नि ,वाहन सॆ सावधान रहें।क्रोध पर नियंत्रण रखें।कर्मक्षेत्र मे चुनौतियां मे वृध्दि होगी।सोच समझकर संयम सॆ कार्य करें।
*अगस्त*
सामाजिक क्षेत्रों मे मान सम्मान वृध्दि का योग।भोग विलास मे सावधानी बरतें।शिक्षा के क्षेत्र मे शुभ योग ।15 अगस्त सॆ समय शुभ है।विशेष क्षेत्र मे चयन का योग ,लाभ के अवसर ।समय का लाभ ले।
*सितम्बर*
यह माह आर्थिक रुप सॆअच्छी सफलता वाला  रहेगा।स्वास्थय उत्तम रहेगा।खानपान मे ध्यान रखें।भाग्य मजबूत।नये कार्यों को करने के लिये श्रेष्ठ समय।व्यापार मे सफलता का योग।वित्तीय व्यवस्था सुधार के लिये उपयुक समय।
*अक्टूबर*
पहले दो सप्ताह आर्थिक क्षेत्र मे अच्छी सफलता का योग है।
शत्रु परास्त होंगे।विवादित कार्यों मे सफलता का योग।वरिष्ठ तथा माननीय लोगो की कृपा प्राप्त होगी।शासकीय पक्ष सॆ सहयोग मिलेगा।
 *नवेंबर* 
शासकीय क्षेत्रों मे मान वृध्दि का योग 
परिवार ,व्यापार मे कूछ दिक्कतों के  योग।भाग्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा धार्मिक,मांगलिक कार्यों मे समय बीतेगा।धर्म मे व्यय का योग।
धन योग उत्तम।
*दिसम्बर*
आय के स्त्रौत्र अच्छा लाभ देंगे।
चयन परीक्षार्थियों के लिये श्रेष्ठ अवसर।व्यापार मे विशेष सफलता का योग।गुरुजनों सॆ मदद मिलेगी।भाग्यवर्धक तथा मांगलिक कार्यों का योग।शासकीय क्षेत्रों सॆ विशेष सफलता का योग।

*नवग्रह महादशा फल 2017*
*सूर्य*
यदि इस वर्ष आपको सूर्य की महादशा चल रही है तो कार्यक्षेत्र मे प्रगति व प्रतिष्ठा वृध्दि के योग ।राज्यपक्ष सॆ पदोन्नति व मान वृध्दि के योग।जुलाई के पश्चात भाग्य सॆ विशेष सहयोग प्राप्त होगा।प्रकाशन ,प्रशासन सॆ जुड़े कार्यों मे लाभ का योग।भगवान विष्णु तथा सूर्यदेव के पूजन सॆ श्रेष्ठ लाभ व सफलता का योग।
 *चंद्र*
यदि इस वर्ष आप चंद्र की दशा मे चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये विशेष सफलता दायक हो सकता है।जल क्षेत्र सॆ भाग्यवर्धक कार्यों के योग ।अगस्त के पश्चात अचानक अच्छी सफलता प्राप्त होगी।भगवान भोलेनाथ की सेवा पूजापाठ फलित होगी।
*मंगल* 
यदि आप मंगल की दशा मे चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये विशेष लाभकारी होगा।सेना ,पुलिस ,विधुत आदि के क्षेत्र मे कार्यरत लोगों को विशेष लाभ का योग।चयन परीक्षाओँ मे सफलता का योग।भूमि भवन के कार्यों सॆ लाभ का योग।हनुमानजी की सेवा करें तो विशेष फायदा होगा।
 *राहु*
यदि आप राहू की दशा मे चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये महत्वपूर्ण हो सकता है।कर्मक्षेत्र ,नौकरी मे भाग्यवर्धक सफलता मिलेगी।किसी बड़े राजनैतिक व सामाजिक बदलाव का लाभ आपको मिलेगा।भगवान भैरव की पूजा पाठ सॆ विशेष लाभ का योग बनेगा।
*गुरु*
यदि आप गुरु की दशा मे  चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये आर्थिक रूप सॆ विशेष लाभकारी होगा।धन की वृध्दि होगी।शिक्षा ,चयन परीक्षाओँ मे सफलता का योग।शासकीय कार्यों मे पदोन्नति प्राप्ति के योग ।दत्त महाराज की सेवा करें।
 *शनि*
यदि आप शनि की दशा मे चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये महत्वपूर्ण परिवर्तन लायेगा।सम्पत्ति मी वृध्दि होगी।सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र मे आपकी छवि निखरेगी।मकान ,या भूमि की प्राप्ति के कार्य सफल होंगे।भगवान भैरौनाथ की सेवा सॆ लाभ का योग।
 *बुध*
यदि आप इस वर्ष बुध की दशा मे है तो यह वर्ष आपके लिये मिश्रित सफलता कारक होगा।शेयर ,सट्टा तथा तेजी मंदी के कार्यों मे यदि किसी विद्वान की सलाह सॆ कार्य करेंगे तो लाभ का योग।देवी सेवा सॆ लाभ।
*केतु*
यदि आप केतु की दशा भोग रहे है तो यह वर्ष आपके लिये मिश्रित सफलता कारक होगा।जून तक भूमि ,भवन सम्बन्धी कष्टों का योग।जून के बाद भाग्य वर्धक सफलता का योग।खिलाड़ियों ,सेना ,पुलिस के लिये सफलतादायक समय।भगवान गणेश का पूजन करें।
*शुक्र*
यदि इस वर्ष आप शुक्र की दशा मॆ चल रहे  है तो यह दशा आपके लिये इस वर्ष थोड़ी खर्चीली साबित हो सकती है।पर्यटन,यात्रा आदि मॆ धन व समय व्यय  होगा।धार्मिक अनुष्ठानों मॆ धन खर्च का योग।मांगलिक कार्यों का योग।विलासिता मॆ सावधानी बरतें।शुक्र ग्रह की शांति कराये साथ ही सफेद वस्तुओं का दान करें।
पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"
9893280184
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !