नोटबंदी पर इमेशनल ब्लैकमेलिंग बंद करें मोदी: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के मुद्दे पर देश की जनता को इमोशनल ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि बार-बार मंच पर इमोशनल होकर, आंसू बहाकर पीएम मोदी देश की जनता को ब्लैकमेल कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नोटबंदी पर इमोशनल ब्लैकमेल करना बंद करें.

उन्होंने कहा, कि देश में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं. वहीं चुनाव में बीजेपी को सिर्फ बीएसपी से खतरा है, क्योंकि यूपी में कांग्रेस ऑक्सीजन पर है और पुराने दोस्त समाजवादी पार्टी से भी मिलीभगत चल रही है.
वहीं केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए. यह पीएम मोदी का यह एक अधकचा और अपरिपक्व फैसला है.

और क्या बोलीं मायावती ?
नोटबंदी से अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. जल्दबाजी में लिया गया यह फैसला निजी स्वार्थ का है.
90 फीसदी से ज्यादा लोग नोटबंदी से परेशान हैं. कुछ खास लोगों के लिए बीजेपी ने यह फैसला लिया है.
पीएम मोदी ने अभी भी एक चौथाई काम भी नहीं किए हैं. सपा यूपी में विकास का काम करना ही भूल गई है.
मुस्लिम समाज भी बीएसपी के साथ जुड़ा हुआ है. सपा अपने पारिवारिक झगड़ों में ही उलझी हुई है.
बीएसपी अपने नियम के अनुसार चलती है. बीजेपी को चुनाव में बीएसपी से ही बड़ा खतरा है.
नोटबंदी का फैसला बीजेपी के लिए उल्टा साबित हुआ. 2017 चुनाव में उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !