ग्वालियर पुलिस को भोपाल के गोल्ड तस्कर 'प्रदीप जैन मामा' की तलाश

भोपाल। अब ग्वालियर पुलिस को भोपाल निवासी 'प्रदीप जैन मामा' की तलाश है। जिसने शताब्दी एक्सप्रेस से 2 किलो गोल्ड की तस्करी प्लान की थी। पुलिस के अनुसार 'प्रदीप जैन मामा' ही इस खेल का मास्टर माइंड है। पकड़े गए राहुल व पारस जैन से पूछताछ में चीकू व मनीष गोयल के नाम भी पुलिस के सामने आए हैं। पुलिस चीकू व मनीष गोयल की भी तलाश कर रही है। 

राहुल ने पुलिस को बताया कि चीकू व मनीष गोयल के माध्यम से ऑरनम ज्वेलर्स पर पहले भी एक किलो सोना भेजा था। थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया कि पुलिस सोना भेजने वाले प्रदीप को गिरफ्तार कर उससे सोने के अवैध कारोबार के संबंध में पूछताछ करेगी। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी पुराना राग ही अलाप रहे हैं। 

पारस ने बताया कि प्रदीप जैन के यहां वह पहले काम करता रहा है इसलिए वह केवल व्यवहार में यह काम कर रहा था। उधर, आयकर विभाग से जुड़े सूत्राें के अनुसार, इंवेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों ने ऑरनम ज्वेलर्स से जुड़े मामले में मार्गदर्शन के लिए भोपाल मुख्यालय को लिखा है। वहां से निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे कोई कदम स्थानीय अधिकारी उठाएंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !