नोटबंदी के ठीक पहले बीजेपी ने जमा कराए थे करोड़ों के नोट

नईदिल्ली। 8 नवम्बर को नोटबंदी का औचक ऐलान करने के बाद दावा किया गया था कि इसकी भनक किसी को भी नहीं थी। प्रधानमंत्री समेत सिर्फ 6 लोगों को इसके बारे में जानकारी थी परंतु अब सामने आ रहा है कि इस ऐलान के कुछ घंटे पहले ही भाजपा ने खातों में भारी नकदी जमा कराई है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खाते में एक साथ 1 करोड़ रुपए जमा कराए जाने का मामला सामने आया है। 

CPI(M) ने इस मामले को उठाते हुए फैसले की गोपनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप है कि प्रदेश बीजेपी ने कोलकाता में इंडियन बैंक की चित्तरंजन एवेन्यू शाखा में अपने बैंक खाते में एक करोड़ रुपये जमा कराए थे। माकपा के मुखपत्र गणशक्ति में छपी एक रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया है। लेख में बैंक का ब्योरा भी दिया गया है, साथ ही खाता संख्या भी है।

जमा की गई राशि में 60 लाख रुपये एक हजार के नोट के थे और बाकी 40 लाख 500 के नोट थे। सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बैंक स्टेटमेंट की कॉपी ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि एक साथ 1 करोड़ रुपए जमा कराए जाने से पहले भाजपा के खाते में करीब 8 लाख रुपए ही थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !