सभी किसानों के खाते सीज हैं, बीज कहां से खरीदें: यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आज किसानों को छूट दी है वह मात्र झुनझुना है। केवल सरकारी दुकानों से बीज व खाद खरीदने की छूट दी गई है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को अवगत कराना चाहता हूं कि इफको व कृभको केंद्र सरकार की संस्थाएं हैं। इनके द्वारा दिया गया सामान पीसीएफ के माध्यम से जिला सहकारी संस्थाओं तक पहुंचता है और संस्थाओं के माध्यम से बीज व खाद आदि सामान किसानों तक पहुंचता है।

उन्होंने कहा कि किसानों का पैसा जिला सहकारी बैंकों में होता है। इसके अलावा किसानों को खाद व बीज खरीदने के लिए सस्ते दरों पर जो लोन दिया जाता है वह जिला सहकारी बैंक देते हैं और जिला सहकारी बैंकों पर प्रधानमंत्री ने रुपयों के लेन देन पर रोक लगा रखी है जबकि इन बैंकों को लाइसेंस भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ही दिया जाता है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !