रेनो ने क्विड का नया रफ-टफ कॉन्सेप्ट लॉन्च किया

BRAZIL में चल रहे SAO PAULO INTERNATIONAL MOTOR SHOW 2016 में RENAULT ने KWID का नया रफ-टफ कॉन्सेप्ट लॉन्च किया है। यह CAR भारत में बनी क्विड से वजन, मजबूती और सुरक्षा की दृष्टि से बेहतरीन है। 

रेनो क्विड आउटसाइडर कॉन्सेप्ट (KWID OUTSIDER CONCEPT) नाम से लॉन्च की गई इस कार ब्राजील में बनी मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है। रेनो दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान क्विड क्लाइंबर कॉन्सेप्ट पेश किया था।

चारों तरफ से ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग वाले इस कार में ग्रीन हाइलाइटर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। इस कार में डिजाइनर बम्पर भी लगाया गया है। इसमें नया फॉग लैंप, रूफ रेल्स, बड़े व्हील और व्हील आर्च पर क्लैडिंग दी गई है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार की कीमत का खुलासा होगा। फिलहाल इसके स्टाइलिश लुक की वजह से इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बात करें भारतीय ऑटो सेक्टर की तो यहां रेनो जल्द ही 1.0 लीटर इंजन वाली क्विड का ऑटोमैटिक वर्जन लाने वाली है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए क्विड में पारंपरिक गियर स्टिक की जगह नॉब या रोटरी डायल वाला गियर शिफ्टर मिलेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !